Site icon चेतना मंच

विधानसभा में गूंजेगी ग्रेटर नोएडा के किसानों की आवाज, पूर्व CM अखिलेश यादव ने किसानों को दिया यह आश्वासन

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : किसान सभा का अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को 71वें दिन ग्रेटर प्राधिकरण पर कार्यालय जारी रहा। गुरुवार को अखिल भारतीय किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी और सरधना विधायक अतुल प्रधान के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके दिल्ली आवास पर मिला। प्रतिनिधि मंडल ने किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन पूर्व सीएम अखिलेश यादव को सौंपा।

Greater Noida News

प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि गौतमबुद्धनगर के भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की समस्या को विधानसभा में उठवाए और धरने में किसानों की मदद करें, जिस पर अखिलेश यादव ने प्रतिनिधिमंडल को पूरा भरोसा दिया कि न केवल विधानसभा में किसानों की समस्या उठाई जाएगी बल्कि आवश्यकता पड़ने पर धरना स्थल पर भी आकर किसानों का समर्थन किया जाएगा। आज धरने के 71 वें दिन धरने की अध्यक्षता बाबा नेतराम ने की और संचालन संदीप भाटी सचिव किसान सभा ने किया।

जीत के बाद ही शांत होंगे किसान

धरने को संबोधित करते हुए ब्रह्मपाल सूबेदार ने कहा कि धरना रात दिन चल रहा है। धरने में लगातार सैकड़ों किसान शामिल हो रहे हैं। गवरी मुखिया ने कहा कि 10% आबादी प्लाट, भूमिहीनों के 40 वर्ग मीटर के प्लॉट, रोजगार और नए कानून को लागू करने की मांग को लेकर धरना लगातार आगे बढ़ रहा है। जहां तक आबादी का सवाल और अन्य मसले हैं उन पर प्राधिकरण का सकारात्मक रूख है और प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई करने का भरोसा है।

बाकी उक्त बड़े मसलों पर प्राधिकरण ने समय की मांग की है जल्दी ही प्राधिकरण के रुख का उक्त मसलों पर पता चल जाएगा। उसी के अनुसार आगे की रणनीति बनाई जाएगी। निशांत रावल ने कहा कि लड़ाई आर-पार की है जीत कर ही लड़ाई समाप्त होगी। जय जवान जय किसान आंदोलन के सुनील फौजी ने बड़ी संख्या में आंदोलन में हिस्सा लिया और डीएमआईसी पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया।

6 अगस्त को बैठक कर लिया जाएगा निर्णय

सुनील फौजी ने कहा कि नए कानून का उल्लंघन कर भूमि की खरीद किया जाना गैरकानूनी है। डीएमआईसी के अंतर्गत अधिग्रहित गैरकानूनी तरीके से भूमि का कब्जा किसान नहीं देंगे जब तक कि उनको उचित मुआवजा एवं कानून लाभ नहीं मिल जाते।

किसान सभा के प्रवक्ता डॉ. रुपेश वर्मा ने धरना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा देशव्यापी संगठन है किसान सभा दृढ़ संकल्प के साथ आंदोलन के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रहा है। कुल 21 मुद्दों में से प्राधिकरण स्तर के 16 मुद्दों पर सहमति बनती दिख रही है, जबकि चार मुद्दों पर प्राधिकरण ने समय की मांग की है जिसमें किसान सभा ने अपनी ओर से अलग-अलग मसलों पर कमेटियां गठित कर दी है।

यह लोग रहे उपस्थित

धरने पर तिलक देवी, जोगेंद्र, पूनम भाटी, संजय नागर, राम सिंह नागर, प्रीतम नागर, अजय पाल भाटी, सुशांत भाटी, ब्रहम सिंह नगर, जोगिंदर प्रधान सिरसा, केशव रावल घोड़ी, तेजपाल प्रधान घोड़ी, सुरेंद्र यादव, बुध पाल यादव, राजीव नगर, महाराज सिंह प्रधान, हरेंद्र खारी, मोनू मुखिया, बिजेंद्र नागर, नरेंद्र नागर, अरविंद नागर, निरंकार प्रधान, रणपाल गुर्जर, अशोक आर्य सहित सैकड़ों महिला-पुरुष किसान उपस्थित रहे। Greater Noida News

UP IAS Officer Transfer : CM योगी की नाराजगी, दो IAS अफसरों पर गिरी तबादले की गाज

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version