Site icon चेतना मंच

Greater Noida News : बाल दंगल की आखिरी कुश्ती बराबरी पर छूटने से निराश हुए दर्शक

Bal Dangal was organized in the ongoing fair on the occasion of Navratri at Shri Durge temple located in Jewar.

Bal Dangal was organized in the ongoing fair on the occasion of Navratri at Shri Durge temple located in Jewar.

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। जेवर स्थित श्री दुर्गे मंदिर पर नवरात्रि के उपलक्ष्य में चल रहे मेले में बाल दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें दंगल की अंतिम कुश्ती बराबरी पर छूटी। इससे कुश्ती देखने आए दंगल प्रेमी मायूस होकर घर लौट गए।

बाल दंगल के आयोजक समाजसेवी पहलवान नारायण माहेश्वरी की ओर से बाल दंगल कराया गया, जिसमें दूरदराज के दर्जनों पहलवानों में अखाड़े में आकर अपना दमखम दिखाया। दंगल की 21 हजार की इनामी अंतिम कुश्ती के लिए पहलवान नहीं होने से 11-11 हजार रुपये की दो कुश्ती करायी गयी, जो सद्दाम अनवरगढ़ व रविंद्र दनकौर तथा दानिश अनवरगढ़, अनुज फिरोजपुर के बीच हुई। ये कुश्ती बराबरी पर छूटी। इससे कुश्ती दंगल देखने आए हजारों दर्शक मायूस होकर अपने घर लौट गए।

Greater Noida News :

दंगल के आयोजक पहलवान नारायण माहेश्वरी ने मेला कमेटी की मौजूदगी में अंतिम कुश्ती के चारों पहलवानों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सोमवार को विशाल दंगल होगा, जिसमें प्रथम विजेता पहलवान को 51 हजार रुपये नगद और रेशमी सेला प्रदान किया जाएगा।

Exit mobile version