Site icon चेतना मंच

Greater Noida News : सडक़ हादसे में महिला की मौत

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : यमुना एक्सप्रेस वे पर बीती रात तेज गति में जा रही स्कॉर्पियो के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही स्विफ्ट कार भिड़ गई। इस हादसे में स्विफ्ट कार सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए।

Greater Noida News :

दनकौर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मूल रूप से फरीदाबाद निवासी सुमन कुमार अपनी पत्नी सविता शर्मा व परिजनों के साथ यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली की तरफ आ रहे थे। थाना दनकौर क्षेत्र में उनके आगे चल रही एक स्कॉर्पियो कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिस कारण सुमन कुमार संतुलन खो बैठे। सुमन कुमार की स्विफ्ट कार स्कॉर्पियो से टकरा गई। तेज गति में हुए एक्सीडेंट में कार में बैठी सविता शर्मा को गंभीर चोट आई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने सविता शर्मा को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Noida News : टूर पैकेज के नाम पर लगाया लाखों का चूना

Exit mobile version