Greater Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) बहुमंजिला भवनों में फ्लैट पाने का सपना देखने वालों को खुश करने वाला है। आगामी 20 सितंबर (बुधवार) को यीडा प्राधिकरण की ओर से 287 सफल आवेदकों को फ्लैट का आवंटन पत्र सौंपा जाएगा। यीडा प्राधिकरण ने पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर यह योजना लॉन्च की थी।
बता दें कि यीडा ने अपने शहर को देश के सबसे आधुनिक और खूबसूरत शहर के रूप में बसाने के लिए पूरी कमर कस ली है। इसके लिए यहां बसावट होना भी एक प्रमुख आवश्यकता है। इसे देखते हुए यीडा प्राधिकरण ने सेक्टर-22 डी में 99.86 वर्ग मीटर के बहुमंजिला भवनों पर फ्लैट के आवंटन के लिए आवेदन मांगे थे।
Greater Noida News in Hindi
आवेदकों में से 21 ने वापस मांगी पंजीयन राशि
Greater Noida News : इस योजना को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर लॉन्च किया गया था। इसके तहत 308 लोगों ने रुचि दिखाते हुए आवेदन किया था। हालांकि बाद में 21 आवेदकों ने पंजीयन राशि वापस लेने के लिए भी आवेदन किया है। इसके बाद इस योजना के तहत 287 लोगों को फ्लैट आवंटित करने का फैसला किया गया।
यीडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि इन 287 आवेदकों के लिए फ्लैट का ड्रॉ शुक्रवार को निकाला गया था। अब इन्हें 20 सितंबर (बुधवार) को फ्लैट का आवंटन पत्र सौंपा जाएगा। उम्मीद है कि इस प्रकार की आगामी योजनाओं में भी लोग पूरे उत्साह से हिस्सा लेंगे।
यीडा प्राधिकरण ने बनाई है बड़ी योजना
Greater Noida News : यीडा प्राधिकरण द्वारा विकसित किए जा रहे शहर के लिए फिलहाल कोई आधिकारिक नाम तय नहीं हुआ है। लेकिन प्राधिकरण के नाम में ‘यमुना’ शब्द होने के कारण अक्सर लोग इसे यमुना शहर के नाम से भी पुकार रहे हैं। यीडा प्राधिकरण ने इसे देश के ऐसे अत्याधुनिक और खूबसूरत शहर के रूप में विकसित करने का बीड़ा उठाया है कि लोग यहां आकर बसने के सपने देखने लगें।
यहीं जेवर एयरपोर्ट का निर्माण भी चल रहा है। इसके अलावा यहां कई संस्थान भी अपने पैर जमाने की कोशिश में जुटे हैं। यहां अधिसूचित 96 गांवों के साथ ही यहां के पांच नगर पंचायत क्षेत्रों का भी कायाकल्प करने की तैयारी है। इसलिए लोग भी इस इलाके में आकर बसने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। Greater Noida News
मजदूरों को मौत की लिफ्ट में NBCC और कंस्ट्रक्शन कंपनी ने धकेला, भयानक हादसे को था छिपाया
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।