Site icon चेतना मंच

Greater Noida: लाखों भक्तों को सराबोर कर गए पंडित प्रदीप मिश्रा, उमडा भक्ति का सैलाब

Greater Noida

Greater Noida

Greater Noida: मायचा गांव स्थित उमा पब्लिक स्कूल में 14 मार्च को आरंभ हुई पंडित प्रदीप मिश्रा की भागवत कथा सोमवार को समाप्त हो गयी, जिसमें प्रतिदिन लाखों लाखों भक्तों ने कथा का आनंद लिया। कथा में उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के लोगों के अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल आदि प्रदेशों के भक्त कथा में सम्मिलित हुए पुलिस की उचित व्यवस्था के चलते कथा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

Greater Noida

प्रतिदिन लाखों भक्तों की भीड़ को संबोधित करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने कहा कि घर की महिलाओं को अपना सिर हमेशा कपड़े से ढकना चाहिए। घर की महिलाओं पर किसी की नजर नहीं पड़े ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि भगवान भोलेनाथ पर प्रतिदिन एक लोटा जल व बेलपत्र चढ़ाएं चढाने के बाद जल का सेवन करें। प्रदीप मिश्रा ने कहा कि भगवान पर भरोसा विश्वास है तो उन पर कोई भी कष्ट नहीं आता है, यदि आता है तो वह शीघ्र निपट जाता है।

Advertising
Ads by Digiday

उन्होंने कहा कि जब संकट आता है तो व्यक्ति अपने कुटुंब, नाते, रिश्तेदार, समाज से विनती करते हैं, ब्राह्मण के पास जाते हैं। ब्राह्मण अंत में शिव उपासना ही बताता है तो इसलिए व्यक्ति को सबसे पहले परमात्मा के पास ही जाना चाहिए। बाद में नाते रिश्तेदार से निवेदन करना चाहिए। उन्होंने कथा के संबंध में कहा कि जब कहीं कथा होती है तो वहां कुछ देर अवश्य बैठना चाहिए, जब वहां से घर जाएंगे तो वहां की ऊर्जा आपके साथ आपके घर पहुंचेगी और वह ऊर्जा आपके समस्याओं का समाधान करेगी।

माता पिता की सेवा करें

प्रदीप मिश्रा जी ने कहा कि संसार में ऐसा कोई नहीं जिसको परमात्मा ने सब कुछ दिया हो। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को प्रतिदिन मंदिर में जाना चाहिए। माता पिता के चरणों में बैठना चाहिए। पीपल के पेड़ बेलपत्र के नीचे बैठना चाहिए।


कथा में पंडित जी ने कहा कि कल एक व्यक्ति मेरठ से आया था। उसने कहा कि मैं चोर हूं और कथा में आपने बताया कि चोर की सात पीढ़ियों को लोग कोसते हैं। आज मैं एक गाड़ी पानी के जल की बोतल लेकर आया हूं। क्या वह मेरी स्वीकार हो जाएगी, तो पंडित जी ने कहा कि जब आपने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पश्चाताप कर लिया है क्षमा याचना मांग ली है तो आपका पाप भी नष्ट हो जाएगा।

श्रद्धालुओं की जमकर की गई सेवा

विशाल कथा स्थल के बाहर धार्मिक किताब, पूजा सामग्री, गीता प्रेस की कई गाड़ियां खड़ी हुई दिखाई दी इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा, नोएडा के भक्तों द्वारा अलग-अलग कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन लगातार किया जा रहा था। अनेक लोग कथा पंडाल में पानी की बोतल, बिस्कुट, कोल्ड ड्रिंक, फ्रूटी, समोसे, फल, पोहा आदि सेवा भाव से फ्री में वितरित करते दिखाई दिए।

Greater Noida : अरबों के घोटालेबाज यशपाल तोमर एंड गैंग पर लगाया गया गैंगस्टर

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version