Site icon चेतना मंच

Greater Noida में बढ़े प्लाटों के रेट, रिज़र्व प्राइज़ से महँगी दरों पर बिके कई प्लाट

Greater Noida

Greater Noida

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना का मंगलवार को भी ऑनलाइन ऑक्शन हुआ। तीसरे दिन 32 भूखंडों का ऑनलाइन ऑक्शन हुआ। रिजर्व प्राइस से इन भूखंडों की कीमत लगभग 25.78 करोड़ रुपए थी, लेकिन ऑनलाइन ऑक्शन से ये भूखंड 77.03 करोड़ रुपए में बिके हैं।

Greater Noida

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर संपत्ति विभाग ने बीते 20 जनवरी को 166 आवासीय भूखंडों की योजना लॉन्च की थी। इस योजना में 162 वर्ग मीटर से लेकर 738 वर्ग मीटर एरिया तक के भूखंड शामिल किए गए हैं। ये भूखंड ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 2, सेक्टर चाई थ्री, फाई थ्री, डेल्टा टू, डेल्टा थ्री, सिग्मा 2, सिग्मा वन में स्थित हैं। रविवार से इन भूखंडों का एसबीआई पोर्टल के जरिए ऑनलाइन ऑक्शन हो रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन ने बताया कि मंगलवार को 32 भूखंडों का ऑनलाइन ऑक्शन हुआ। ये सभी 220 वर्ग मीटर के भूखंड हैं।

Advertising
Ads by Digiday

एसीईओ ने बताया कि सेक्टर दो स्थित 220 वर्ग मीटर का एक भूखंड निर्धारित रिजर्व प्राइस से लगभग 155 फीसदी अधिक दर पर बिका है। इस भूखंड का रिजर्व प्राइस 87.12 लाख रुपए तय की गई थी, लेकिन यह भूखंड 13552000 रुपए में बिका है। उन्होंने बताया कि इन सभी 32 भूखंडों के रिजर्व प्राइस के हिसाब से 25.78 करोड़ रुपए मिलने का अनुमान था, लेकिन ये सभी भूखंड रिजर्व प्राइस से अधिक कीमत पर बिके, जिसके चलते अब प्राधिकरण को 90 दिनों में 77.03 करोड़ रुपए की प्राप्ति होगी। आवंटन की प्रक्रिया पूरी होते ही आवंटियों को पजेशन भी दे दिया जाएगा।

आनंद वर्धन ने बताया कि शेष बचे हुए भूखंडों का ऑक्शन 29 व 30 मार्च को भी होगा। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने आवासीय भूखंड रिजर्व प्राइस से अधिक दरों पर बिकने से खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हरियाली और इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते ग्रेटर नोएडा एनसीआर का सबसे अच्छा शहर है। इसके लिए ज्यादा कीमत देने को भी तैयार हैं।

Noida : मंदिर के पुजारी की गंदी हरकत, सोशल मीडिया पर शेयर की महिला की गंदी वीडियो

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version