Greater Noida : नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने तीनों जोन के सभी थाना क्षेत्रों में होटल, पब, रेस्टोरेंट, ओयो होटल व ढाबों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। होटलों में ठहरे गए गेस्ट की जानकारी लेने के साथ रजिस्टर को चेक किया गया। तीनों जोन में गठित 164 टीमों ने सघन चेकिंग कर 203 वाहनों तथा धारा 290 के तहत 61 लोगों के चालान किए गए।
Greater Noida News
नोएडा कमिश्नरेट के मीडिया सेल प्रभारी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर मंगलवार रात को नोएडा, ग्रेटर नोएडा व सेंट्रल जोन में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। 164 टीमों ने होटल, ओयो होटल, ढाबे, बार, रेस्टोरेंट व मॉल में सघन चेकिंग की। पुलिसकर्मियों ने होटल व ओयो होटल में ठहरने वाले लोगों की जांच पड़ताल कर आगंतुक रजिस्टरों को चेक किया।
इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर नोएडा जोन में एमवी एक्ट के 31 चालान तथा धारा 290 आईपीसी के 8 चालान किए गए। सेंट्रल जोन एमवी एक्ट से संबंधित 129 चालान तथा धारा 290 आईपीसी के 38 चालान के अलावा चार वाहन सीज किए गए। ग्रेटर नोएडा जोन में एमवी एक्ट से संबंधित 43 चालान, धारा 290 आईपीसी के पांच चालान सहित एक वाहन को सीज किया गया।
पूरे कमिश्नरेट में 203 वाहनों के एमवी एक्ट के तहत चालान किए गए। आईपीसी की धारा 290 के तहत 61 लोगों का चालान किया गया। देर रात होटलों, रेस्टोरेंट व ढाबों पर अचानक पुलिस बल को देखकर लोगों में किसी बड़ी अनहोनी की आशंका लेकर लेकर हड़कंप मच गया। Greater Noida
जनता की शिकायतें निपटाने के मामले में नंबर 1 बनी नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, प्रदेशभर में रही अव्वल Noida News
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।