Monday, 4 December 2023

Greater Noida: बिल्डर पर चला रेरा का डंडा, आंवटी को दिलाया क़ब्ज़ा, पाँच माह में निपटा विवाद

Greater Noida: उ.प्र. रेरा कंसिलीएशन फोरम ने मैसर्स रुद्रा बिल्डवेल इन्फ्रा प्रा.लि. की परियोजना विक्ट्रीवन अमारा के आवंटी उमेश कुमार…

Greater Noida: बिल्डर पर चला रेरा का डंडा, आंवटी को दिलाया क़ब्ज़ा, पाँच माह में निपटा विवाद

Greater Noida: उ.प्र. रेरा कंसिलीएशन फोरम ने मैसर्स रुद्रा बिल्डवेल इन्फ्रा प्रा.लि. की परियोजना विक्ट्रीवन अमारा के आवंटी उमेश कुमार के विवाद का समाधान निकालकर फ्लैट पर कब्जा दिला दिया। रेरा ने पांच माह में इस मामले का निपटारा करा दिया।

Greater Noida

शिकायतकर्ता मैसर्स रुद्रा बिल्डवेल इन्फ्रा प्रा.लि. ने रेरा में जुलाई 2021 में शिकायत दर्ज की थी। आवंटी ने सितम्बर 2015 में विक्ट्रीवन अमारा परियोजना में एक यूनिट बुक की था। आवंटी ने 33.97 लाख का भुगतान कर दिया था। परियोजना पूर्ण है एवं बिल्डर तथा खरीदार के बीच हुए एग्रीमेंट फॉर सेल के अनुसार यूनिट पर कब्जे का ऑफर दे दिया गया है। लेकिन आवंटी द्वारा अंतिम मांग राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा जिससे रजिस्ट्री और कब्जे की प्रक्रिया बाधित हो रही है।

फोरम की बैठक में प्रोमोटर द्वारा अवगत कराया गया कि आवंटी के साथ प्रोमोटर कार्यालय में कई दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन विवाद का समाधान नहीं हो पा रहा। कब्जे लेने में विलम्ब होने से आवंटी पर अन्य मदों में शुल्क लगता जा रहा है। फोरम ने आवंटी द्वारा किए गए सभी भुगतानों का सत्यापन किया और प्रोमोटर की मांग को सही पाया। इस संबंध में फोरम ने प्रोमोटर को परस्पर माँगों का समायोजन कर अंतिम मांग राशि का एक नया प्रस्ताव आवंटी को प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में दोनों पक्षों को अंतिम राशि का भुगतान संबंधी विवाद आपसी सहमति से समाप्त कर कब्जा लेने की सलाह दी। रेरा कंसिलीएशन फोरम ने दोनों पक्षों की बातों को सुनकर मामले का निपटारा करा दिया।

Baba Ramdev: बुरे फंसे बाबा रामदेव, महिलाओं ने घेरा

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Advertisement

Related Post