Site icon चेतना मंच

Greater Noida : शराब को पानी बना रहे सेल्समैन, 4 गिरफ्तार

Greater Noida

Greater Noida

Greater Noida (चेतना मंच)। अगर आप महफिल में शराब पी रहे हैं और नशा नहीं चढ़ रहा है तो इस गलतफहमी में ना रहे हैं कि आपकी कैपेसिटी बढ़ गई है, हो सकता है कि शराब में पहले से ही पानी मिला हुआ हो। थाना इकोटेक पुलिस ने शराब के ठेके के दो सेल्समैन सहित 4 लोगों को शराब की बोतलों में पानी मिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Greater Noida News

थाना प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुलेसरा गांव के अंग्रेजी ठेके पर तैनात दो सेल्समैन शराब की बोतल में पानी मिलाकर बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने ठेके के पास एक मकान पर छापा मारा। पुलिस ने यहां से अंकित, अनिल ठाकुर, कुलदीप व अवनीश को गिरफ्तार किया। मौके से विभिन्न ब्रांड की करीब 50 बोतलें, खाली बोतल, अध्धे व पव्वे हुए बरामद हुए।

कैसे बनाते थे शराब को पानी

पकड़े गए आरोपियों में अंकित और अनिल अंग्रेजी शराब के ठेके पर सेल्समैन है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ठेके से शराब की बोतलें अपने कमरे पर लाते थे। कमरे पर वह बड़ी सावधानी से बोतल का ढक्कन उतार कर उसमें से शराब निकालकर पानी मिला देते थे। इसके पश्चात इन बोतलों को वापस ठेकों पर ले जाकर बेच देते थे। सीलबंद बोतलों से निकाली गई शराब को यह खाली बोतलों में भरकर ठेकों पर ही बेचते थे। आरोपी पिछले काफी समय से इस गोरखधंधे में लिप्त हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version