Friday, 19 April 2024

Greater Noida: जीएल बजाज कॉलेज में स्टूडेंट्स और परिजनों का हंगामा, छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज कॉलेज में आज जमकर हंगामा हुआ। कॉलेज प्रशासन ने आज 150 छात्रों…

Greater Noida: जीएल बजाज कॉलेज में स्टूडेंट्स और परिजनों का हंगामा, छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज कॉलेज में आज जमकर हंगामा हुआ। कॉलेज प्रशासन ने आज 150 छात्रों को परीक्षा में बैठने से मना कर दिया। कॉलेज द्वारा बच्चों को एडमिट कार्ड नहीं दिए गए।

बिना अनुमति के 300 छात्रों को दे दिया था दाखिला

ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज कॉलेज में छात्रों के एग्जाम चल रहे हैं। बीटेक सीएस के छात्रों ने बताया कि कॉलेज प्रशासन को 150 छात्रों की ही अनुमति थी। लेकिन 300 छात्रों को दाखिला दे दिया गया। जब परीक्षा नजदीक आ गई तो कॉलेज द्वारा बच्चों को एडमिट कार्ड नहीं दिया गया ,जिससे वह परीक्षा नहीं दे पाए। इसी के चलते छात्र छात्राओं के परिजनों ने कॉलेज में आकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस बल मौके पर तैनात रही।

कॉलेज प्रशासन द्वारा दिया गया धोखा

परिजन वीरेंद्र ने बताया कि उनका बेटा जीएल बजाज से बीटेक सीएस कर रहा है। कॉलेज को 150 स्टूडेंट की अनुमति थी लेकिन उसके बाद भी कॉलेज द्वारा 300 बच्चों को दाखिला दिया गया। जब इस बारे में कॉलेज प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने कहां की इस पर केस चल रहा है और आज इसकी सुनवाई है और आज हमारे हित में फैसला आ जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कॉलेज बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। स्टूडेंट्स और उनके परिजनों ने कॉलेज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Noida News : युवक की जान बचाने का मिला इनाम, पुलिस कमिश्नर के हाथों सम्मानित हुई पूरी टीम

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post