Site icon चेतना मंच

Greater Noida : जान जोखिम में डालकर स्टंट करना युवकों को पड़ा भारी

Greater Noida: Stunts risking life, the youth had to face

Greater Noida: Stunts risking life, the youth had to face

 

Greater Noida News : आज के दौर में युवाओ के सर पर सोशल मीडिया पर वायरल होने का भूत चढ़ा हुआ है। लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए और अधिक वयूज़ पाने के लिए अलग अलग तरीके अपनाते हैं। वहीं युवा अधिक वयूज़ के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंट बाजी करते हैं। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो ग्रेटर नोएडा के कासना का बताया जा रहा है।

UP News बड़ा सवाल : कब पलटेगी कुख्यात माफिया अतीक की कार ?

Greater Noida :

एक हाथ से युवक बाइक चलाता हुआ

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें दो युवक चलती कार की खिड़कियों में से बाहर निकल कर स्टंट कर रहे हैं। यह वीडियो ग्रेटर नोएडा के कासना की सड़कों का बताया जा रहा है।  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर लोग कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। युवाओं में जान का खतरा होने का खौफ तनिक भी नजर नहीं आ रहा है।

Dadri Crime News : दादरी पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को दबोचा

वीडियो में इस्तेमाल किए जाने वाली कार का काटा चालान

पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए स्टंट करते युवाओं पर कार्रवाई की। पुलिस ने वीडियो में इस्तेमाल किए जाने वाली कार का 23500 चालान काट दिया है। जिससे लोगों में कानून के प्रति जागरूकता बनी रहे। वही लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंट ना करें।

 

Exit mobile version