Greater Noida : अलग-अलग स्थानों से एक किशोरी व 11 वर्षीय बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।
Greater Noida :
सामान लेने गई किशोरी का पता नहीं
मूल रूप से महोबा निवासी राजेश (काल्पनिक नाम) राजमिस्त्री का काम करता है। वह सेक्टर-99 में एक निर्माणाधीन इमारत में अपने परिवार सहित रह रहा है। गत दिनों उसकी (14 वर्षीय) पुत्री घर से दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए गई थी। उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। काफी देर बाद भी न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। राजेश में थाना सेक्टर-39 में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है।
घर के बाहर खेल रहा बच्चा लापता
वहीं, सूरजपुर क्षेत्र के कस्बे में किराये पर रहने वाले अरुण कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनका (11 वर्षीय) भतीजा आयुष घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लापता किशोरी व बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।