Site icon चेतना मंच

Greater Noida Farmer Protest : पुलिस प्रशासन के रोकने के बाद भी नहीं रुका किसानों का काफिला

Farmer Protest

Farmer Protest

Greater Noida Farmer Protest: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर आज सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर हजारों किसान आज ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर प्राधिकरण के विरुद्ध उतर गए। किसानों ने बड़े अनुशासित तरीके से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मूर्ति गोल चक्कर और ग्रेटर नोएडा ईस्ट के सिरसा गोल चक्कर से जैतपुर गोल चक्कर पर एकत्रित होकर परी चौक से घुमाते हुए ट्रैक्टर रैली को प्राधिकरण के सामने आकर खत्म किया। ट्रैक्टर रैली में शामिल हजारों लोग धरना स्थल पर बड़ी महापंचायत में बदल गए। पुलिस प्रशासन ने रैली को रोकने की काफी कोशिश की जितनी पुलिस ने कोशिश की उतनी ही ज्यादा संख्या में किसान रैली में शामिल हुए।

Greater Noida Farmer Protest

राजनीतिक तौर पर चुकानी पड़ेगी कीमत

किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने धरना प्रदर्शन महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि हम पूर्व में भी चेतावनी दे चुके हैं। किसान हजारों की संख्या में प्राधिकरण पर 6 जून को डेरा डालो घेरा डालो प्रोग्राम में आकर जम जाएंगे। इसलिए हम चेतावनी देते हैं कि किसानों के सभी वाजिब मुद्दों को तुरंत हल कर दें अन्यथा इसकी कीमत उत्तर प्रदेश सरकार को राजनीतिक तौर पर भी चुकानी पड़ सकती है।

इन समस्याओं से जूझ रहे पीड़ित किसान

किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा अबकी बार किसान सभा के नेतृत्व में किसान आर पार की लड़ाई के मूड से हैं। धरना प्रदर्शन तभी खत्म होगा जब किसानों के 10% आबादी प्लाट आबादियों की लीजबैक, 40 वर्ग मीटर का भूमिहीनों का प्लाट, रोजगार, सर्कल रेट का 4 गुना मुआवजा, 120 वर्ग मीटर का न्यूनतम प्लाट, 17.50 पर्सेंट का किसान कोटा जैसे सभी मुद्दे हल कर के ही जाएंगे।

2 जून को हजारों युवा करेंगे प्राधिकरण का घेराव

किसान सभा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने कहा कि 2 जून को युवाओं को समर्पित प्रोग्राम है। जिसमें हजारों युवा प्राधिकरण का घेराव कर रोजगार के मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। किसान सभा योजनाबद्ध तरीके से इस आंदोलन को बड़ी ताकत के साथ आगे बढ़ाएगी और हर हाल में मुद्दों को हल करके ही दम लेगी अन्य किसान संगठन किसान यूनियन अंबावता, किसान यूनियन भानु, जय जवान जय किसान संगठन, अंतर्राष्ट्रीय anti-corruption संगठन के नेताओं ने धरना स्थल पर आकर ट्रैक्टर रैली में शामिल किसानों को संबोधित करते हुए अपना समर्थन जाहिर किया।

Greater Noida – इन लोगों ने किया संबोधित

महापंचायत धरना प्रदर्शन को किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव बीजू कृष्णन, अखिल भारतीय किसान सभा की केंद्रीय समिति के सदस्य पुष्पेंद्र त्यागी, सीटू के जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, बेरोजगार सभा के नेता विजयपाल भाटी, किसान यूनियन अंबावता के बृजेश भाटी, विकास घरबरा एवं किसान सभा के नेताओं सतीश यादव, संयोजक वीर सिंह नागर, नरेंद्र भाटी, विकास गुर्जर, बुधपाल यादव, प्रकाश प्रधान, अजय एडवोकेट,  नितिन चौहान, अजय पाल भाटी, तेजपाल रावल, निशांत रावल, रीना भाटी, आशा यादव, मोहित धूम खेड़ा, हरेंद्र खारी, महाराज सिंह प्रधान, गवरी मुखिया ने संबोधित किया। और सैकड़ों की संख्या में महिलाओं समिति पीड़ित किसान उपस्थित रहे। Greater Noida

Noida News : नोएडा पुलिस ने पश्चिम बंगाल के गैंगस्टर को दबोचा, भेजा जेल

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version