Greater Noida: गुरुवार को पूरे देश में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या से ही इस राष्ट्रीय पर्व को मनाए जाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया है। सरकारी और गैर सरकारी भवनों को पूरी तरह से रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। नोएडा विकास प्राधिकरण के दफ्तर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है और लेजर लाइट के जरिए तिरंगे को उकेरा गया है।
Greater Noida
आप तस्वीर में देख सकते हैं कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण का कार्यालय गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रंग बिरंगी लाइटों से किस तरह से गुलजार है। प्राधिकरण दफ्तर भवन को लेजर लाइटों से सुसज्जित किया गया है और तिरंगा उकेरा गया है।
Extra Marital Affair बड़ा खुलासा : SEX में संतुष्ट ना होने वाले मर्द ही जाते हैं ‘‘बाहर’’
PM Modi Brothers Sombhai खुद को PM का भाई नहीं कहते, उनके ही बड़े भाई
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
News uploaded from Noida #ChetnaManch #चेतनामंच