Greater Noida (चेतना मंच)। थाना दादरी क्षेत्र स्थित बेनेट यूनिवर्सिटी में छात्रों के एक गुट ने बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट की पूरी घटना यूनिवर्सिटी कैंपस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने इस मामले में 4 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।
Greater Noida News
आदर्श अपार्टमेंट वसुंधरा गाजियाबाद निवासी यदुवीर सिंह सजवाण ने पुलिस की शिकायत में बताया कि उनका बेटा निधिश सजवाण बेनेट यूनिवर्सिटी में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र है। गत दिनों निधिश अपनी क्लास में पढ़ रहा था तभी छात्रों का एक गुट क्लास में आया और शोर शराबा करने लगा। इस पर निधिश ने उन छात्रों को ऐसा करने से इनकार किया जिस पर वह भड़क उठे और निधिश को देख लेने की धमकी देकर क्लास से बाहर चले गए। क्लासरूम से बाहर निकलने पर छात्रों के गुट ने निधिश को लॉबी में घेर लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी गार्ड्स ने झगड़े को शांत कराया और सभी स्टूडेंट को वार्डन के रूम में ले गए।
आरोपी स्टूडेंट को यूनिवर्सिटी से बाहर निकाला
बेटे के साथ हुई मारपीट की जानकारी मिलने पर जब यदुवीर सिंह यूनिवर्सिटी पहुंचे तो वहां नितिन शर्मा ने बताया कि उन्होंने सभी आरोपी स्टूडेंट को यूनिवर्सिटी से निकाल दिया है और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे। यदुवीर सिंह ने बताया कि इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और अपने बेटे का मेडिकल कराया। इस दौरान भी छात्रों के ग्रुप ने निधिश को जान से मारने की धमकी दी। निधिश के रूममेट ने बताया कि रात्रि के समय भी कुछ छात्र उसके कमरे पर आए थे जो उसे तलाश रहे थे। इस घटना के बाद से हॉस्टल में रहने वाले छात्रों में भय व्याप्त हो गया है।
थाना दादरी प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के शिकायत पर अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। यूनिवर्सिटी के सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हुई इस घटना की फुटेज खंगाल कर आरोपी छात्रों की तलाश की जा रही है। Greater Noida News
सुपर ठग : सुपरटेक बिल्डर के मालिक आर. के. अरोड़ा का काला चिट्ठा 100 पन्नों में दर्ज
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।