Site icon चेतना मंच

Greater Noida में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का हुआ आयोजन, नंद गोपाल नंदी ने कहा तरक्की की ऊंचाइयों को छू रहा उत्तर प्रदेश

Greater Noida 

Greater Noida 

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया गया इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री नंद गोपाल नंदी और राकेश सचान रहे। मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम के स्थान का भी अनावरण किया गया।

Greater Noida

दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा इंडिया एक्सपो मार्ट आयोजन हुए कार्यक्रम शुरुआत में नंद गोपाल नंदी, राकेश सचान, अरविंद कुमार , गौतमबुद्धनगर के डीएम आनंद और आए मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सामने आकर अपनी वस्तुएं बेचने और बनाने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम के शुरुआत में प्रेजेंटेशन के द्वारा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड के बारे में बताया गया।

Advertising
Ads by Digiday

सरकार द्वारा बनाई गई 25 नीतियां

कार्यक्रम के दौरान राकेश सचान ने कहां की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी कारणवश आ नहीं पाए लेकिन वह हर बार आकर इस कार्यक्रम का अनावरण करेंगे। हमारी सरकार द्वारा प्रदेश के लिए 25 नीतियां बनाई गई हैं। जिनके लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश के प्रति उद्यमियों का रुझान बढा है और बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाएगा जिससे उद्यमियों को एक जगह पर मार्केट मिलेगी। यहां के ट्रेडर्स द्वारा एक्सपोर्ट को बढ़ाया गया है।

एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा जेवर एयरपोर्ट

नंद गोपाल नंदी ने कहा कि हम सभी उत्तर प्रदेश की प्रगति और औद्योगिक एक नए अध्याय साक्षी बन रहे हैं। आज का यह कार्यक्रम निश्चित रूप से यूपी के सामर्थ्य, प्रतिष्ठा को बढ़ाने की दिशा में एक नया कदम है। हमारी सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश प्रगति और तरक्की की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हमारे यहां उत्पाद होने वाली चीजों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि की बात है। उन्होंने बताया कि उद्यमियों को आने जाने के लिए एक एयरपोर्ट जरूरी है। जिससे वह जल्दी से जल्दी यहां पहुंच सके। हमारी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में नो एयरपोर्ट संचालित हैं लेकिन बहुत जल्दी उत्तर प्रदेश में 21 एयरपोर्ट संचालित होंगे। जिनमें 16 डोमेस्टिक एयरपोर्ट होंगे। मैंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट बन रहा है।

टूल किट की गई वितरित

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा उद्यमियों को बेस्ट स्टैंड डिजाइन एंड डिस्प्ले अवार्ड से सम्मानित किया गया। वही प्रशिक्षण एवं टूल किट योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को टूल किट वितरित की गई।

UP News : यूपी में बिजलीकर्मियों की हड़ताल खत्म, सरकार ने वापस लिए सभी मामले

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version