Tuesday, 5 December 2023

रास्ते में ट्रैक्टर क्यों खड़ा किया, दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे

Greater Noida (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा के नीमका गांव में रास्ते में खड़े ट्रैक्टर को हटाने को लेकर दो पक्षों…

रास्ते में ट्रैक्टर क्यों खड़ा किया, दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे

Greater Noida (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा के नीमका गांव में रास्ते में खड़े ट्रैक्टर को हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने थाना जेवर में मुकदमा दर्ज कराया है।

Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा के ग्राम थौरा निवासी प्रेमवीर सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनका बेटा संगीत अपने साथी जीतू के साथ कार से जेवर एयरपोर्ट से रामनेर बंबा की पटरी होते हुए रामनेर गांव जा रहा था। नीमका गांव के चकरोड के पास बीच रास्ते पर ट्रैक्टर खड़ा हुआ था। ट्रैक्टर के पास ही नीमका गांव के सूखा, मोनू, गोलू उर्फ बेदी व मूला खड़े हुए थे। संगीत ने उनसे ट्रैक्टर हटाने को कहा तो आरोपियों ने गाली गलौज शुरू कर दी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच वाद विवाद हो गया, जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हुई।

प्रेमवीर सिंह का आरोप है कि आरोपियों ने उसके बेटे संगीत तथा उसके साथी जीतू को मारा-पीटा और ट्रैक्टर से उनकी स्विफ्ट कार में टक्कर मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। झगड़ा होता देखकर आस पड़ोस के लोग मौके पर आ गए इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
प्रेमवीर का आरोप है कि घटना के कुछ समय बाद आरोपी स्कॉर्पियो में सवार होकर उनके घर थौरा पहुंचे और जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरे पक्ष के रोहित अत्री ने संगीत, जीतू, नवदीप आदि के खिलाफ मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।

वहीं थाना बादलपुर क्षेत्र के ग्राम शादीपुर छिड़ोली में गाड़ी का हॉर्न बजाने के विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की। शादीपुर छिड़ोली गांव निवासी सुल्तान ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गांव के ही मुस्तकीम खालिद इमरान सद्दाम आदि ने हॉर्न बजाने के विवाद में उनके घर में घुसकर उनके भाई फरमान, रहमान, चाचा नूर बानो, रिजवान व अलीजान के साथ लाठी डंडों से मारपीट की आरोपियों ने तमंचे लहराकर जान से मारने की धमकी भी दी।

हताश-निराश नोएडा के लोग, युवती सहित 4 लोगों ने चुनी मौत

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Advertisement

Related Post