Greater Noida : थाना जारचा क्षेत्र के जारचा कस्बे में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है इसलिए आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Greater Noida
जारचा कस्बे में रहने वाला हसमुद्दीन बीती शाम घर से बाहर गया था। कुछ समय बाद जब वह वापस लौटा तो उसे अपनी पत्नी नसरीन फांसी के फंदे पर लटकी मिली। हसमुद्दीन ने परिजनों की मदद से नसरीन को फंदे से नीचे उतारा और चिकित्सकों के पास ले गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पारिवारिक कलह का मामला सामने आ रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों घरों तक नहीं पहुंची IGL की गैस
बड़ी खबर: 11 फरवरी को कचहरी में होगी पंचायत, निपटेंगे अनेक मामले
Greater Noida : शराब के नशे में धुत्त युवकों ने लेबर कांट्रेक्टर को मारी गोली, घायल
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।