Wednesday, 11 December 2024

Greater Noida का एक फूफा निकला हैवान, मासूम बच्ची को बनाया वासना का शिकार, कर दिया डिजिटल रेप

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति ने फूफा और भतीजी के रिश्तों को शर्मशार कर…

Greater Noida का एक फूफा निकला हैवान, मासूम बच्ची को बनाया वासना का शिकार, कर दिया डिजिटल रेप

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति ने फूफा और भतीजी के रिश्तों को शर्मशार कर दिया। बेटी समान भतीजी के साथ फूफा डिजीटल रेप की वारदात को अंजाम दिया। जब मासूम बच्ची की मां ने पुलिस से शिकायत की तो उसे भी प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। आरोपी का भाई सीबीआई में होने के कारण आरोपी मामले में पुलिस कार्यवाही नहीं होने दे रहा है। आरोपी के ससुर ने अपने रसूख का फायदा उठाकर शिकायतकर्ता माँ को दिल्ली के छतरपुर में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवा दिया है। शिकायतकर्ता माँ को किसी से मुलाकात की अनुमति भी नहीं दी जा रही है।

Greater Noida News

आरोपी फूफा एनआरआई है और 13 अप्रैल 2023 को अमेरिका से लौटा है। वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसासटी में अपनी ससुराल आया। बीवी की डिलीवरी की वजह से शिकायतकर्ता मां को नवजात शिशु ननद की देखभाल के लिए गाजियाबाद से ग्रेटर लेजर वैली बुलाया गया था। इस दौरान 5 वर्षीय मासूम बच्ची अपनी माँ के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट आयी थी। 16 अप्रैल 2023 को शिकायतकर्ता माँ और बच्ची वापस अपने घर गाजियाबाद वापस चले गए।

बच्ची की काउंसलिंग से खुली पोल

गाज़ियाबाद पहुंचने पर बच्ची भयभीत थी। स्कूल में बच्ची डरी हुई रहती थी। बच्ची के उदास और भयभीत रहने पर उसे मनोचिकित्सक को दिखाया गया। बच्ची ने कॉउंसलिंग के दौरान मनोचिकित्सक को बताया कि 13,14 और 15 अप्रैल की रात आम्रपाली लेजर वेली सोसायटी में फूफा बच्ची के कमरे में गया था। फूफा ने उसके साथ अश्लील हरकत की है। उसके साथ डिजिटल रेप किया।

पुलिस ने केस इधर से उधर भेजा

मनो चिकित्सक की काउंसलिंग रिपोर्ट में डिजिटल रेप की बात सामने आने के बाद बच्ची की मां ने परिवार वालों से शिकायत की। परिवार ने घर टूटने का हवाला देते हुए मामले को दबाने की कोशिश की। बच्ची की मां लगातार पुलिस शिकायत करने की जिद पर अड़ी रही। परिवार ने बच्ची की मां को उसके मायके दिल्ली भेज दिया। मां ने दिल्ली पुलिस और महिला आयोग से मामले की शिकायत कर दी। उसके बाद मां ने वापस ग़ाज़ियाबाद जाकर कवि नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन कविनगर पुलिस ने मामला ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र का बताया। बिसरख पुलिस से शिकायत करने की सलाह देते हुए ग्रेटर नोएडा भेज दिया।

पुलिस को मैनेज किए जाने का आरोप

बताया जाता है कि 8 मई 2023 को पीड़िता बच्ची की मां ने बिसरख पुलिस से मामले की शिकायत की। जिसके बाद बिसरख पुलिस पड़ताल करने के लिए आम्रपाली लेजर वेली में स्थित विला पहुंची। लेकिन पुलिस विला लॉक मिला। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी एनआरआई फूफा गौरव का एक भाई सीबीआई में कार्यरत है। वह गौतमबुद्ध नगर पुलिस को मैनेज कर रहा है। पुलिस न तो मुकदमा दर्ज कर रही और न ही कोई कार्यवाही कर रही है।

आरोप है कि 14 मई 2023 को षड़यंत्र रचकर बच्ची की मां को दिल्ली के छतरपुर में स्थित महिला सुधार केंद्र भेज दिया गया। दिल्ली के छतरपुर में स्थित ‘डोर ऑफ़ होप’ नामक पुनर्सुधार केंद्र में बच्ची की मां को किसी से मिलने की अनुमति नहीं है। शिकायतकर्ता मां की एक मित्र का कहना है कि उन्होंने उससे मिलने का प्रयास किया। उनकी स्थिति के बारे में पुलिस अधिकारियों को बताने का प्रयास किया तो पुलिस कर्मियों ने मित्र के परिवार को ही परेशान करना शुरू कर दिया। खबर लिखने के समय तक इस मामले में कोई पुलिस कार्यवाही नहीं की गयी है। Greater Noida News

Noida News : घड़ी को बार-बार देख रहा था इंजीनियर, फिर लगा दी मेट्रो के आगे छलांग

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post