ग्रेटर नोएडा(चेतना मंच)। हिंदू युवा वाहिनी ने जिला प्रभारी मदन प्रधान और जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान के नेतृत्व में रबूपुरा मंडल में रबूपुरा मंडल अध्यक्ष संजय मीणा की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। जिसका संचालन जिला महामंत्री मुकेश ठाकुर ने किया। बैठक का उद्देश्य संगठन का विस्तार करते हुए रबूपुरा नगर की टीम की घोषणा की गई। जिसमें पवन शर्मा को नगर प्रभारी, मिंकू शर्मा को नगर संयोजक, अर्जुन ठाकुर को नगर अध्यक्ष, धीरु शर्मा को नगर संगठन महामंत्री, व अंकित दिक्षित को नगर महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही रबूपुरा मंडल के गांव आछेपुर निवासी विराट ठाकुर को उनकी हिंदुत्व के प्रति लग्न को देखते हुए उनको जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया। इस दौरान जिला संयोजक योगराज सिंह जी ने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक व वर्तमान मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार परम श्रद्धेय गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2022 में पुन: योगी की सरकार बने उसके लिए सभी कार्यकर्ता एकजुटता से और तन्मयता से काम करें। व योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा कर पात्र लोगों को उन से लाभान्वित कराएं। व नवनियुक्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बताया कि महाराज जी के निर्देशानुसार संगठन की रीति और नीतियों को प्रचार और प्रसार करते हुए हिंदुत्व की रक्षा करते हुए हिंदू युवा वाहिनी को मजबूती प्रदान करें। इस दौरान बैठक में रबूपुरा मंडल और नगर से सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसमें जिला प्रभारी मदन प्रधान जिला सह प्रभारी आजाद खटाना जिला संयोजक योगराज सिंह हिंदू जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान जिला संगठन महामंत्री नीरज सरपंच जिला महामंत्री मुकेश ठाकुर जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र भाटी जिला उपाध्यक्ष सनी वाल्मीकि वह रबूपुरा मंडल अध्यक्ष संजय मीणा मंडल प्रभारी सोनू ठाकुर मंडल संयोजक गौरव शर्मा आदि उपस्थित रहे।