Site icon चेतना मंच

Land Scam : एक लाख करोड़ से भी अधिक के घोटाले हुए हैं ग्रेटर नोएडा में, तुस्याना तो बस नमूना है

Greater noida Land Scam

Greater noida Land Scam

Land Scam : ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित तुस्याना गांव में उजागर हुआ भूमि घोटाला तो मात्र एक नमूना है। यदि वास्तव में गंभीर जांच हो जाए तो अकेले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में 1 लाख करोड़ रूपये से अधिक के भूमि घोटाले उजागर होंगे।
यह दावा हम नहीं कर रहे हैं। बल्कि देश के जाने-माने अधिवक्ता संदीप पहल ने यह दावा किया। श्री पहल सुप्रीम कोर्ट में वकालत करने के साथ ही साथ एक प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता हैं। भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए उन्होंने सूचना के अधिकार यानि आरटीआई (RTI) को अपना हथियार बना रखा है।

Land Scam :

नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरणों के साथ ही साथ वे अनेक सरकारी विभागों के घपले, घोटाले उजागर करते रहे हैं। सब जानते हैं कि हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल एसआईटी(SIT)  की पहल पर तुस्याना (ग्रेटर नोएडा) का भूमि घोटाला उजागर हुआ है। इस विषय पर पूछे जाने पर डा0 संदीप पहल बताते हैं कि यह तो मात्र एक नमूना भर है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में तो वर्ष 2003 से घपले-घोटालों का बड़ा सिलसिला चल रहा है।  यह सिलसिला आज भी जारी है।

डा0 पहल का साफ मत है कि यदि सभी मामलों की ठीक से जांच हो जाए तो ग्रेटर नोएडा में एक लाख करोड़ से भी अधिक के घोटाले सामने आएंगे। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि शीघ्र ही सारे मामले उजागर होंगे। इन मामलों के उजागर होने से दर्जनों बड़े अफसर, सरकारी कर्मचारी व नेतागिरी की आड़ में भूमाफिया गिरी चलाने वाले सैकड़ों भूमाफिया जेल जाएंगे। डा. संदीप पहल बातचीत में 9 मार्च 2019 को दिया गया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक बयान (भाषण) याद दिलाते हैं। उस भाषण में श्री मोदी ने कहा था कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद के सारे भूमि घोटालों की जांच होगी। यह भी कहा था कि एक भी भूमाफिया बचेगा नहीं, सारे भूमाफिया शीघ्र ही जेल जांएगे। डा. पहल को भरोसा है कि देर भले हो जाए किन्तु सारे घपले-घोटाले एक-एक कर उजागर अवश्य होंगे। उन्होंने खुद भी कई घोटालों की शिकायत जिलाधिकारी से लेकर प्रधानमंत्री तक से कर रखी है।

New Delhi News : आईआईएसएसएम का दो दिवसीय 32वां अन्तरराष्ट्रीय कॉन्क्लेव शुरू

Exit mobile version