Site icon चेतना मंच

Lappu Sa Sachin : मिथिलेश भाटी के सपोर्ट में दिल्ली-नोएडा के 10 वकील, बोले- सचिन के खिलाफ फ्री में लड़ेंगे केस

Lappu Sa Sachin

Lappu Sa Sachin

Lappu Sa Sachin : सचिन को लप्पू और झींगुर बताने वाली मिथिलेश की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर के कथित पति सचिन मीणा पर टिप्पणी करने वाली मिथिलेश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की खबरें तेज हैं. इस बीच दिल्ली और नोएडा के 10 वकील मिथिलेश के समर्थन में सामने आए हैं और इन वकीलों ने सीमा और सचिन के खिलाफ केस को मुफ्त में लड़ने का ऑफर भी दिया है

Lappu Sa Sachin : मीडिया के सवालों पर मिथिलेश के वकील रजनीश यादव का जवाब

Lappu Sa Sachin : मीडिया के सवालों पर मिथिलेश के वकील रजनीश यादव ने जवाब देते हुए साफ साफ कहा है कि अगर कोई नोटिस आ गया है तो हम उसका जवाब 24 घंटे के अंदर दे देंगे। एपी सिंह साहब, सचिन – सीमा सब को दे देंगे। अगर आपके पास कोई नोटिस है हम उसका भी  जवाब देंगें। हमारे तरफ उस नोटिस का जवाब दे दिया जाएगा। हमारे क्लाइंट को किसी तरह से कोई असॉल्ट ना करें वे लोग।

Lappu Sa Sachin : रजनीश ने मानहानि केस पर कहा कि सचिन कोई सैंवेधानिक पद पर नहीं है,  किसी ऐसी कमेटी का वो सदस्य नहीं है जिससे उसकी मानहानि हुई हो। साबित तो करे वो किस तरह से उसकी मानहानि हुई है। मिथिलेश के वकील ने जवाब देते हुए कहा कि जब सीमा को कोई दिक्कत नहीं है तो ए पी सिंह क्यों मानहानि करना चाहते हैं।

Lappu Sa Sachin : वकील ने आगे यह भी कहा कि जो शब्द मिथिलेश ने उपयोग किए हैं वो मानहानि की श्रेणी में नहीं आते हैं। मिथलेश एक ग्रामीण परिवेश की महिला हैं। हमारी बहन जैसी हैं , इन्होंने जो कही है वो इस क्षेत्र की आम भाषा है। हमारे में अपने बच्चे को भी डांटते समय झींगुर कहा जाता है।

एपी सिंह पर बोले रजनीश

Lappu Sa Sachin : मिथिलेश के वकील रजनीश ने कहा कि मीडिया का सहारा लेकर एपी सिंह यानि सीमा- सचिन के वकील केवल सुर्खियों में आना चाहते हैं।

एक छोटे से चुनाव को लेकर गुर्जर समाज के दो नेताओं में जंग, मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा Greater Noida News

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Exit mobile version