Saturday, 21 June 2025

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हुई महर्षि वाल्मीकि की जय-जयकार

ग्रेटर नोएडा लाइव : ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में महर्षि वाल्मीकि की जय-जयकार का अदभुत नजारा देखने को मिला। ऐसा लग…

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हुई महर्षि वाल्मीकि की जय-जयकार

ग्रेटर नोएडा लाइव : ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में महर्षि वाल्मीकि की जय-जयकार का अदभुत नजारा देखने को मिला। ऐसा लग रहा था कि मानो ग्रेटर नोएडा क्षेत्र ही महर्षि वाल्मीकि के रंग में रंग गया हो। इस दौरान निकाली गई भव्य शोभायात्रा का नजारा देखते ही बनता था।

ग्रेटर नोएडा लाइव

ऐसे हुआ आयोजन

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के जहाँगीरपुर तथा जेवर कस्बे में रविवार व सोमवार को रामायण के रचियता महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई। जेवर में सोमवार को महर्षि श्री वाल्मीकि की शोभायात्रा टप्पल रोड़ से प्रारंभ हुई जो मैन चौराहा से अनाज मंडी, आजाद चौक, पुरानी मंडी से होती हुई महर्षि वाल्मीकि मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। उधर, रविवार को जहांगीरपुर शोभायात्रा में बाहर से बुलायी गई सुन्दर सुन्दर झाँकियां और बैण्ड, डीजे के साथ श्री महर्षि वाल्मीकि की सुन्दर सुन्दर झाँकियों ने लोगों का मन मोह लिया। जहाँगीरपुर कस्बे के वाल्मीकि समाज द्वारा इस शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

शोभायात्रा का शुभारम्भ भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन मूलचन्द शर्मा व लेखराज सिंह ग्राम प्रधान गढी और सोनू गौतम सभासद जहाँगीरपुर द्वारा फीता काटकर शुभारंभ के किया। श्री महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पंचायत जहांगीरपुर के चेयरमैन गजेन्द्र सिंह मीणा चेयरमैन नगर पंचायत जहाँगीरपुर, श्री राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष व समाजसेवी सेंकी ठाकुर मौजूद थे।

ये रहे मौजूद

श्री महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा में जेवर से माधो श्याम वाल्मीकि, मुरारी लाल जमादार, विजेन्द्र जमादार, पप्पू वाल्मीकि, चन्द्र वाल्मीकि, जितेन्द्र वाल्मीकि आदि के अलावा जहांगीरपुर से सुरेश कुमार, सतीश चंद्र, योगेश कुमार, विनोद कुमार, राजेन्द्र, महेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, लाला, संजय, राजीव, जितेन्द्र, दीपक, राहुल,सोनू, धर्मेन्द्र, राजकुमार, आकाश, मोनी, विकास, रवि, सागर समेत कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे।

महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा में जेवर के कोतवाल मनोज सिंह व जहांगीरपुर में एसएसआई सुनील कुमार भारद्वाज नेतृत्व में जेवर चौकी इंचार्ज अनु प्रताप सिंह, सब इंस्पेक्टर अभिनाश कुमार, सोबरन सिंह, जहाँगीरपुर चौकी प्रभारी शिव कुमार सिंह, एसआई भूपेन्द्र कुमार यादव, एसआई राधेश सक्सेना, एसआई सुशील कुमार, पुलिस एवं पीएसी बल के जवान मौजूद थे।

बड़ी खबर : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जाना पड़ेगा जेल में

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post