MotoGP News नोएडा/ ग्रेटर नोएडा। इसी वर्ष 2023 में बाइक रेसिंग का बड़ जुनून ग्रेटर नोएडा के पास स्थित यमुना सिटी में बने बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट पर देखने को मिलेगा। बाइक रेसिंग का यह ऐसा जुनून होगा कि पूरी दुनिया इस जुनून को देखेगी। इस आयोजन को पूरी दुनिया में MotoGP के नाम से जाना जाता है।
MotoGP News : तैयारियां शुरू
MotoGP 2023 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। जहां आयोजक हिसाब से पूरी तैयारी कर रहे हैं। वहीं आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात व्यवस्था को चाक चौबंद रखने की पूरी जिम्मेदारी नोएडा पुलिस कमिश्नरी की है। नोएडा पुलिस कमिश्नरी के प्रवक्ता ने चेतना मंच को बताया कि MotoGP 2023 में एक लाख से अधिक दर्शकों के आने की संभावना जताई जा रही है। इसी मकसद से 10 जुलाई को थाना क्षेत्र दनकौर स्थित बुद्ध इण्टरनेशनल सर्किट में 22 से 24 सितंबर 23 तक आयोजित MOTOGP के आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था गौतमबुद्धनगर, पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा, अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा, सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय ग्रेटर नोएडा, प्रभारी निरीक्षक दनकौर द्वारा Jaypee Group एवं आयोजन कर्ता Company Fair Street Sports के अधिकारीगण के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान Moto GP event से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था और आयोजन के अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।
भारत में पहली बार हो रही है बाइक रेसिंग
आपको बता दें कि भारत में पहली बार मोटोजीपी बाइक रेसिंग (MotoGP) का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए गौतमबुद्ध नगर, यूपी के बुद्धा इंटरनेशनल फॉर्मूला वन सर्किट में आवश्यक बदलाव किया जा रहा है। जिसे अगस्त महीने तक पूरा कर लिया जाएगा। 22 से 24 सितंबर के बीच आयोजित होने वाले इस बाइक रेसिंग 40 हजार टिकटें बिक चुकी हैं, जबकि इस इंटरनेशनल सर्किट की क्षमता लगभग 1 लाख है। इसके 800 रुपये के 22 हजार और 40 हजार रुपये श्रेणी के 18 हजार टिकट बिक चुके हैं।
मोटो जीपी रेसिंग को 7 वर्षों तक भारत में आयोजित किया जाएगा। पहली बार भारत में हो रहे इस तरह के आयोजन से ऑटोमोबाइल सेक्टर को काफी फायदा होगा। 15 अगस्त तक रेसिंग के ट्रैक का काम पूरा हो जाएगा। 10 सितंबर को इसमें भाग लेने वाली टीमें यहां पहुंच जाएंगी।
केंद्रीय खेल मंत्री ने लिया जायजा
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, इसकी तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट पहुंचे थे। जहां उन्होंने, मोटो जीपी रेसरों के साथ बाइक की सवारी की। इस दौरान उन्होंने सुपर बाइक पर हाथ भी आजमाया। इस मौके पर उन्होंने कहा, देश में पहली बार इतना बड़ा आयोजन हो रहा है जो ऑटोमोबाइल उद्योग को बढ़ावा देने में मदद करेगा. पहली बार इस आयोजन को लेकर उन्होंने कहा कि, यह तो सिर्फ शुरुआत है, उन्हें उम्मीद है कि भारत रेसिंग में नए मुकाम को हासिल करेगा।
MotoGP News – टिकट कैसे बुक करें
मोटो जीपी देखने के लिए टिकटो की बिक्री शुरू हो गई है। टिकट की इसकी कीमत 800 रुपये से शुरू होती है। इसकी कीमत कुल 11 स्लैब में है और टिकटों की अधिकतम कीमत 40 हजार रुपये हैं। इस दो दिवसीय रेसिंग इवेंट के लिए BookMyShow की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप पर लॉग इन करके MotoGP Bharat 2023 के लिए टिकट बुक किया जा सकता है। जिसमें कीमत और मनपसंद सीट का चुनाव करने के बाद बेसिक डिटेल्स देनी होगी और फिर भुगतान करते ही आपका टिकट बुक हो जाएगा।
दिल्ली की सुंदरनगरी में काटी जाती हैं नोएडा से चुराई गई गाड़ियां, रहे सावधान
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।