Site icon चेतना मंच

NMRC: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए NMRC ने की खास तैयारी, साढ़े सात मिनट में मिलेगी मेट्रो

NMRC

NMRC

NMRC: ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कल से शुरू होने वाले UP International Trade Show के लिए तैयारियां पूरी हो गयी हैं। इस ट्रेड शो को उत्तर प्रदेश के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रदेश की योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन की एकॉनोमी बनाने के मकसद से आयोजित इस ट्रेड शो के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी खास तैयारियां की हैं।
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में कल दोपहर 4.00 बजे देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उदघाटन करेंगी। उदघाटन के दौरान उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। इस ट्रेड शो में दर्शकों के लिए एंट्री फ्री रखी गयी है। हालांकि बिजनेस ऑवर के लिए कंपनियों के प्रतिनिधियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में अधिक से अधिक दर्शक पहुंचे तथा बिजनेस टू कस्टमर पॉलिसी का लाभ यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को मिले। इसके लिए एनएमआरसी ने भी खास तैयारी की है।

UP International Trade Show: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहले ग्रेटर नोएडा पहुँच जाएंगे CM योगी आदित्यनाथ

साढ़े सात मिनट में मिलेगी मेट्रो

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक डा. लोकेश एम ने बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए NMRC ने खास इंतजाम किए हैं। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो तक यात्रियों को पहुंचाने के लिए एनएमआरसी ने सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक ट्रेनों की फ्रिक्वेंसी में बदलाव किया है। इस रूट पर 21 सितंबर से 25 सितंबर तक मेट्रो टेऊेन साढ़े सात मिनट में मिलेगी। फ्रिक्वेंसी कम करने के कारण अधिक से अधिक यात्रियों को आवागमन की सुविधा होगी। इसके लिए NMRC ने पूरी तैयारी कर ली है।

नॉलेज पार्क-2 सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जा रहा है। आयोजन स्थल एक्सपो मार्ट नॉलेज पार्क-2 मेट्रो स्टेशन से महज 500 मीटर दूर है। यहां से यात्री जल्द से जल्द एक्सपो मार्ट तक पहुंच सकते हैं। लोगों की सुविधाओं के लिए तकरीबन 8 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आने वाले दर्शक सेक्टर-51, 76, 142, 137 तथा मेट्रो स्टेशन अल्फा व डेल्टा पर अपने वाहन पार्क करके मेट्रो की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Greater Noida : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो है मल्टीसेक्टर शो: अमित मोहन प्रसाद

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version