Noida Lift crash / Greater Noida West : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आठ मजदूरों की जिंदगी को लीलने वाली लिफ्ट का रखरखाव करने वाले मैकेनिकल फोरमेन को ग्रेटर नोएडा की थाना बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फोरमेन ने जानबूझ कर खराब लिफ्ट को सही कराकर उसे बारिश में चलने दिया था। थाना बिसरख पुलिस आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में हुए लिफ्ट हादसे के तीन गुनाहगारों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि बाकि फरार छह आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Noida Lift crash / Greater Noida West
क्या हुआ था शुक्रवार को
आपको बता दें कि शुक्रवार, 15 सितंबर को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आम्रपाली ड्रीम वेली प्रोजेक्ट में कंट्रक्शन साईट टेकजोन 4 में सी ब्लाक के टावर नं0 12 पर 14वीं मजिल से पैसेंजर लिफ्ट गिरने के कारण इस्ताक अली पुत्र इरशाद अली निवासी ग्राम फतेहजोर बिसरोलिया थाना कोतवाली बलरामपुर जिला बलरामपुर उ.प्र., अरूण तांती मंडल पुत्र रूदल मंडल निवासी ग्राम हुश्यारी थाना खौसी जिला बांका बिहार, विपोत मंडल पुत्र दीनू मंडल निवासी ग्राम भागूडीह थाना अहमदाबाद जिला कटियार बिहार, आरिस खान पुत्र शाकिर निवासी गांव सियाली जागीर थाना हसनपुर जनपद अमरोहा, अरवाज पुत्र अरशद निवासी ग्राम अजराङा थाना मुङाली जिला मेरठ, कुलदीप पुत्र दशरथ निवासी दीपकपुर थाना कोतवाली छिवरामऊ जिला कन्नौज, मानअली पुत्र मेहराज अली निवासी फेहतेजोर थाना रामपुर बन्धसरा जिला बलरामपुर, मौहम्मद अली खान पुत्र मौहम्मद आसिफ खान निवासी ग्राम सियाली थाना हसनपुर जिला अमरोहा की मौत हो चुकी है। हादसे में घायल मौहम्मद कैफ का अभी भी जिला अस्पताल में भर्ती है।
बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा प्राधिकरण को बताया भ्रष्टाचार का बड़ा तंत्र
जांच में आया फोरमेन का नाम
ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने बताया कि उक्त हादसे की जांच के दौरान राहुल पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गांव भूडनगर पोस्ट आफिस वाली गली थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर का नाम सामने आया था, जिसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार राहुल गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. में मैकेनिकल फोरमैन के पद पर कार्यरत है तथा कंपनी की कंस्ट्रक्शन साईट पर लगी सभी लिफ्ट की देखरेख /रिपेयरिग व अन्य कार्य की जिम्मेदारी राहुल की है।
जांच में पता चला कि लिफ्ट लगातार खराब होती रहती थी तथा जानबूझकर खराब लिफ्ट को सही करके-करके अपनी मर्जी से बारिश होने के बाबजूद चलाते रहे, जबकि लिफ्ट कंपनी इन्सपेन्टेक प्रा. लि. द्वारा बारिश में लिफ्ट न चलाने के पूर्व में निर्देश दिया गया था। जिसके चलते इनके द्वारा जानबूझकर लापरवाही की गई है जिससे एक अप्रिय घटना घटित हो गई।
Noida Lift crash
आपको बता दें कि इस मामले में थाना बिसरख पुलिस द्वारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम, साइट इंचार्ज को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। अब फोरमेन की गिरफ्तारी के बाद कुल तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। Noida Lift crash
Greater Noida : शाहबेरी के भू-माफियाओं के निशाने पर अब दादरी, बना रहे विला और फ्लैट
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।