Site icon
चेतना मंच

Noida News : शराब के पव्वे पर वसूले 5 रूपये ज्यादा, विभाग ने पकड़ा

Noida News

Noida News

Noida News / ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। सूरजपुर कस्बे में स्थित देसी शराब के ठेके पर पव्वे पर 5 रुपए अधिक लेना सेल्समैन को खासा महंगा पड़ा है। आबकारी विभाग की टीम ने सेल्समैन को पकड़ कर थाना सूरजपुर पुलिस के हवाले कर दिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Noida News

आबकारी विभाग सर्किल 5 के इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि रविवार को टीम सूरजपुर कस्बे में शराब के ठेकों की जांच कर रही थी। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि कस्बे में स्थित देसी शराब के ठेके पर सेल्समैन द्वारा पव्वे पर 5 अधिक लिए जा रहे हैं।

सूचना के आधार पर एक नकली ग्राहक को ठेके पर भेजा गया। उक्त ग्राहक से भी सेल्समैन ने ट्विन टावर के पव्वे पर 5 रुपए अधिक लिए। इसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने सेल्समैन जितेंद्र पुत्र पूरन सिंह निवासी अलीगढ़ को दबोच लिया। आरोपी को थाना सूरजपुर पुलिस के हवाले कर उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में आज शराब के ठेके के मालिक को विभाग द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा साथ ही उस पर 75 हजार रूपए का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि आबकारी विभाग द्वारा लगातार ओवर रेटिंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद भी शराब के ठेकों पर सेल्समैनो द्वारा ग्राहकों से प्रिंट रेट से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं।

World Environment Day : ईएमसीटी ने ज्ञानशाला के बच्चों को समझाया पर्यावरण का महत्व, पौधे भी लगाए

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version