Site icon चेतना मंच

Noida News : 40 साल पहले की थी हत्या, उम्रभर के लिए जेल में बंद कैदी के साथ हुई अनहोनी

Noida News

Noida News

Noida News /ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। गाजियाबाद के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में 40 साल पहले एक हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक वृद्घ कैदी की जिम्स अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। कैदी को दो माह पूर्व ही गाजियाबाद की डासना जेल से जनपद गौतमबुद्धनगर की जिला जेल में स्थानांतरित किया गया था।

Noida News

थाना ईकोटेक-1 प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि लुक्सर स्थित जिला कारागार में बंद 80 वर्षीय कैदी इनशाद अली पुत्र राशिद अली को गुरुवार को गंभीर स्थिति में जिम्स अस्पताल में भर्ती किया कराया गया था। उपचार के दौरान इनशाद अली की मौत हो गई। जेल प्रशासन के मुताबिक इनशाद अली पिछले कुछ समय से बीमार था और उसका जेल के अस्पताल में उपचार चल रहा था।

Advertising
Ads by Digiday

थाना प्रभारी ने बताया कि इनशाद अली व उसके परिजनों के खिलाफ वर्ष 1983 में गाजियाबाद के थाना बाबूगढ़ में हत्या का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में न्यायालय ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

इनशाद अली गाजियाबाद की डासना जेल में बंद था। उसे 2 अप्रैल वर्ष 2023 को लुक्सर की जेल में ट्रांसफर किया गया था। इनशाद अली के कई अन्य परिजन भी हत्या के आरोप में जेल में सजा काट रहे हैं। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

Noida News : दहेज की भेंट चढ़ा दी गई एक और बेटी ! फांसी पर लटका मिला शव

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version