Noida News Anil Dujana Funeral/ ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। मेरठ में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना का शव उसके पैतृक गांव पहुंच चुका है। थोड़ी देर में दुजाना का अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार को लेकर गांव में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं स्थानीय पुलिस फोर्स के अलावा गांव में एक प्लाटून पीएसी भी तैनात की गई है। इसके अलावा पुलिस के आला अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
Noida News Anil Dujana Funeral
सेंट्रल जोन नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि एहतियात के तौर पर दुजाना गांव में थाना बादलपुर सहित सेंट्रल जोन के कई थानों की पुलिस फोर्स व एक प्लाटून पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा सेंट्रल जोन के एडीसीपी डॉ. राजीव दीक्षित भी दुजाना गांव में स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। डीसीपी ने बताया कि गांव में सुरक्षा के लिहाज से एहतियातन पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। पुलिस की निगरानी में ही अनिल दुजाना का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव में होगा।
शव लेकर गांव पहुंचे परिजन
खबर लिखे जाने तक अनिल दुजाना का शव उसके पैतृक गांव पहुंच चुका था। उसके परिजन शव को लेकर मेरठ से गांव में पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।
गुरुवार को एनकाउंटर में हुई थी दुजाना की मौत
आपको बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बना अनिल दुजाना को मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के गंगनहर पर भोला की झाल के पास एसटीएफ के जवानों ने कल ढ़ेर कर दिया था। अनिल दुजाना पर 18 हत्या समेत लूट अपहरण डकैती रंगदारी मांगने सहित करीब 65 मुकदमे पंजीकृत थे। अनिल दुजाना हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था जिसके बाद उसने अपने पुराने मुकदमों के गवाहों को धमकाने में लगा हुआ था इस संबंध में हाल ही में उसके खिलाफ 2 मुकदमें भी दर्ज किए गए थे। Noida News
Noida News: कुख्यात अनिल दुजाना के गांव में पुलिस फोर्स तैनात
Manipur Violence : सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बीच हिंसा प्रभावित मणिपुर में तनावपूर्ण शांति
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।