Noida News /ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। फर्जी मार्कशीट व दस्तावेजों के आधार पर सरकारी अध्यापक की नौकरी पाने वाले जालसाज के खिलाफ थाना जारचा में मुकदमा दर्ज कराया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधान अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Noida News
खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने पटाडी गांव स्थित प्राइमरी स्कूल के प्रधान अध्यापक जोगिंदर सिंह के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी नौकरी पाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि ग्राम रानोली लतीफपुर निवासी जोगिंदर सिंह के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी नौकरी प्राप्त किए जाने की शिकायत मिली थी।
शिकायत के आधार पर विभाग द्वारा जब गोपनीय जांच कराई गई तो यह शिकायत सही मिली। आरोपी जोगिंदर सिंह ने 12वीं कक्षा की मार्कशीट व अन्य दस्तावेज फर्जी लगाए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
जानें पूरा मामला
आपको बता दें कि मेरठ में रहने वाले मनोज कुमार ने फरवरी में चार शिक्षकों की शिकायत की थी। मनोज कुमार ने शिकायती पत्र में चारों शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेज की जांच कराने की मांग की थी। सहायक मंडलीय शिक्षा निदेशक (एडी बेसिक) मेरठ दिनेश कुमार यादव ने गौतमबुद्ध नगर की बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी को जांच करके कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था। शिकायत मिलने पर मेरठ बोर्ड कार्यालय से जोगेंद्र सिंह के शैक्षिक दस्तावेजों की जांच कराई गई।
मेरठ बोर्ड कार्यालय की ओर से 17 अप्रैल को जोगेंद्र सिंह की 12वीं की फर्जी मार्कशीट की जानकारी विभाग को प्राप्त हुई। विभाग की ओर से अन्य कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद 12 मई को जोगेंद्र सिंह की सेवा समाप्त कर दी गई।
आरोपी मास्टर जोगेंद्र सिंह के खिलाफ धारा 420, 467, 468 तथा 471 के अलावा अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज हो सकती है। फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी करने वाला जिले में पहला मामला आया है। इसके साथ ही 26 साल की नौकरी के दौरान मिले वेतन की भी रिकवरी की जाएगी।
फर्जी निकले हेडमास्टर, पता चलने पर सब कुछ गँवाया, 26 साल तक ली गई सैलरी की भी होगी रिकवरी
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।