Site icon चेतना मंच

Noida News : गैंगस्टर का एक करोड़ रुपये का वेयर हाउस किया गया कुर्क

Noida News

Noida News

Noida News / ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना बादलपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत गैंगस्टर के एक वेयरहाउस को कुर्क किया है। कुर्क किए गए वेयरहाउस की कीमत करीब एक करोड़ पांच लाख रुपए बताई जाती है।

Noida News

बादलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा राजू पंडित उर्फ राजेंद्र पुत्र तेज प्रकाश निवासी धूम मानिकपुर के खिलाफ 14 (1) गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। आरोपी के खिलाफ धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत चालानी कार्रवाई की गई थी।

Advertising
Ads by Digiday

उन्होंने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी की अचल संपत्ति के रूप में 0.3130 हेक्टेयर पर निर्मित वेयर हाउस का अधिग्रहण किया गया है। अधिग्रहण किए गए वेयरहाउस की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ पांच लाख रुपए है।

तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3 तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे थे। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर सिरसा गोल चक्कर के पास से अवधेश कुमार पुत्र सतीश मास्टर को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए।

इसके अलावा जेल रोड बस स्टैंड के पास से विष्णु पुत्र रतन सिंह को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना बिसरख पुलिस ने नया हैबतपुर तालाब के पास से सैफ खान पुत्र सरफराज खान को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे थे। आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Noida News : भारत विकास परिषद स्वर्णिम के पदाधिकारियों ने ली शपथ

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version