Site icon चेतना मंच

Noida News : राजेश पायलट के पैतृक गांव में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा

Noida News

Noida News

सार

Noida News : ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध किसान नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. राजेश पायलट के पैतृक गांव वैदपुरा में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है।

विस्तार

आपको बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे स्व. राजेश पायलट मूल रुप से ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के वैदपुरा गांव के रहने वाले थे। राजेश पायलट के पुत्र व कांग्रेस नेता सचिन पायलट अक्सर इस गांव में आते हैं। इसी गांव में एक दर्दनाक हादसा चर्चा का विषय बन गया है। तमाम गांववासी दु:ख व्यक्त कर रहे हैं।

Noida News in hindi

कैसे और कब हुआ हादसा

आपकेा बता दें कि वैदपुरा गांव में एक ट्रैक्टर चालक ने तीन साल की मासूम बच्ची को अपने ट्रैक्टर के नीचे कुचल कर मार डाला। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे वैदपुरा गांव में मातम पसरा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार की दोपहर का है। मूल रूप से जनपद पिसावा अलीगढ़ निवासी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ एक्सटेंशन वैदपुरा में कपिल के मकान में किराए पर रह रहे हैं। उनकी 3 वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी।

इस दौरान महा गायत्री बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर का ट्रैक्टर चालक गली में तेज गति में ट्रैक्टर ट्राली लेकर आया। गली में खेल रही बच्ची के ऊपर से ट्रॉली का पिछला पहिया उतर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में वह अपनी बच्ची को उपचार के लिए न्यू मेड हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

Noida News कहानी घर घर की : उद्योगपति परिवार का झगड़ा पहुंचा थाने

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version