Site icon चेतना मंच

Noida News : IIMT कॉलेज के स्टूडेंट के होटल में मौत

Noida News

Noida News

Noida News /ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा के आईआईएमटी (IIMT) कॉलेज में पढऩे वाले मणिपुर के छात्र की होटल में संदिग्ध मौत हो गई। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

Noida News

थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मूल रूप से मणिपुर का रहने वाला एलन वानरिख आईआईएमटी कॉलेज में पढ़ता था। वह कॉलेज के ही हॉस्टल में रह रहा था। रविवार देर रात हॉस्टल पहुंचने पर उसे हॉस्टल में प्रवेश नहीं मिला, जिस पर उसने अपने पिता से संपर्क किया।

इसके पश्चात उसके पिता ने ग्रेटर नोएडा के एक होटल संचालक को फोन कर अपने बेटे को रातभर रखने के लिए कहा। सुबह के समय एलन अपने कमरे में बेसुध मिला। होटल स्टाफ ने इसकी सूचना उसके पिता को देखकर उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रविवार देर रात वह खासे नशे में था और उसके कमरे से नींद की गोलियां भी मिली है। पोस्टमार्टम के पश्चात चिकित्सकों ने जांच के लिए बिसरा को सुरक्षित रख लिया है।

Rajsthan Politics : सोनिया गांधी नहीं है, बल्कि वसुंधरा राजे हैं गहलोत की नेता : पायलट

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version