Noida News / ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना फेस-2 पुलिस ने 2 शातिर मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से राहगीरों से लूटे गए चार मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त चोरी की बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी लूट की घटना के दौरान विरोध करने पर लोगों की जमकर पिटाई भी करते थे।
Noida News
एडीसीपी सेंट्रल डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि सेक्टर-85 चौकी प्रभारी कोमल कुंतल बीती रात्रि गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर उन्होंने सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन के पास बाइक पर जा रहे दो युवकों को जांच के लिए रोका। तलाशी लेने पर इनके पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस के मांगने पर आरोपी बाइक के कागजात नहीं दिखा पाए।
संदेह के आधार पर की गई पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आकाश पुत्र महावीर व अनमोल पुत्र सुनील निवासी खोड़ा कॉलोनी बताते हुए कबूल किया कि उक्त मोबाइल लूट व चोरी के हैं। आरोपियों ने बताया कि उनसे बरामद हीरो स्प्लेंडर प्रो बाइक भी चोरी की है और उन्होंने इसे मयूर विहार फेस-3 दिल्ली से चोरी किया था। चोरी की इस बाइक से वह लूट की वारदातों को अंजाम देते थे।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से मिले मोबाइल फोन पर लॉक लगे हुए हैं जिनके पासवर्ड उन्हें मालूम नहीं है। आरोपियों ने कबूल किया है कि यह सभी फोन अलग-अलग स्थानों से लूटे गए हैं। दोनों आरोपियों ने गत जनवरी माह में फेस-2 सी ब्लॉक में पैदल चलते हुए एक व्यक्ति से नथिंग वन कंपनी का मोबाइल फोन लूट लिया था और फरार हो गए थे।
इस मामले में थाने में मुकदमा पंजीकृत है। पकड़ा गया आकाश पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि बरामद बाइक के बारे में दिल्ली पुलिस को सूचना दे दी गई है।
Tribute : जम्मू बस दुर्घटना में तीर्थयात्रियों की मृत्यु अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण : द्रौपदी मुर्मू
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।