Site icon चेतना मंच

Noida News : अपने ही नेता पर जानलेवा हमले पर चुप्पी साधे हैं भाजपाई !

Noida News

Noida News

Noida News (चेतना मंच)। भारतीय जनता पार्टी के एक पुराने तथा कद्दावर नेता के बेटे पर हुए जानलेवा हमले व बदसलूकी को लेकर नोएडा के भाजपा कार्यकर्ता चुप्पी साधे बैठे हैं। ताज्जुब तो इस बात का है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी वह ढोंगी व अपराधी बाबा खुलेआम घूम रहा है। नोएडा के चंद भाजपा तथा विपक्षी दलों के नेताओं में यह प्रकरण चर्चा का विषय बना हुआ है।

Noida News

लोगों का कहना है कि कानपुर देहात स्थित संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली सरकार बाबा ने अपने पाले हुए गुंडों से डाक्टर सिद्धार्थ चौधरी पर लाठी, डंडों तथा सरियों से हमला कराकर बुरी तरह घायल कर दिया था। उनके सिर पर 10 टांके भी आए थे। डा. सिद्धार्थ ने कानपुर में एफआईआर भी करवाई, लेकिन पुलिस ने जानलेवा हमले के बावजूद गंभीर धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया। वहीं अब पुलिस पाखंडी व हमलावर बाबा को गिरफ्तार भी नहीं कर रही है।

भाजपा के पुराने नेता हैं डा. सिद्धार्थ के​ पिता

आपको बता दें कि डा. सिद्धार्थ चौधरी के पिता डा. वी.एस. चौधरी भाजपा के पुराने नेता के साथ-साथ सेक्टर-27 स्थित विनायक हॉस्पीटल के सीएमडी भी हैं तथा उनका बेटा डा. सिद्धार्थ चौधरी अस्पताल का डायरेक्टर है। वर्तमान में डा. वी.एस. चौधरी भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक हैं। इसके अलावा टी बोर्ड इंडिया के सदस्य भी हैं। इसके पूर्व वे भाजपा के नोएडा महानगर के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। कानपुर में जब उनके बेटे पर कातिलाना हमला हुआ था तब डा. बीएस चौधरी भी अपने बेटे के साथ थे।

अपने ही नेता के पुत्र के हमलावर पर चुप हैं भाजपाई

भाजपा के अलावा अन्य दलों के कार्यकर्ता पूछ रहे हैं कि जब पार्टी अपने ही नेता के पुत्र पर जानलेवा हमला करने वाले पर कार्यवाही नहीं कर पा रही है तो आम आदमी की क्या स्थिति होगी। यह आलम तब है जब बुल्डोजर बाबा के रूप में चर्चित प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस का दावा कर रहे हैं।

सांसद और विधायक भी चुप्पी साधे हुए

इस प्रकरण में न तो नोएडा महानगर व जिले के भाजपा नेता कुछ बोल रहे हैं। वहीं सांसद व विधायक जैसे जनप्रतिनिधि भी इस गंभीर प्रकरण पर चुप्पी साधे बैठे हैं। इसको लेकर विपक्षी दलों के नेता चुटकी लेने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।

Karauli Sarkar : कौन हैं कानपुर के करौली सरकार ? कैसे खड़ा किया 3 साल में करोड़ों का साम्राज्य

Noida News: कानपुर के करौली सरकार आश्रम में नोएडा के युवक को बाउंसरों से पिटवाया

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version