Friday, 29 March 2024

Noida News : गार्ड को नौकरी से निकाला तो गोदाम में लगा दी आग

Noida News /ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में गार्ड को नौकरी से निकालना एक…

Noida News : गार्ड को नौकरी से निकाला तो गोदाम में लगा दी आग

Noida News /ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में गार्ड को नौकरी से निकालना एक गोदाम मालिक को खासा महंगा पड़ा। नौकरी से निकाले जाने से गुस्साए गार्ड ने गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ छिडक़कर आग लगा दी। थाना सेक्टर-142 पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है।

Noida News

थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि करीब 5 दिन पूर्व सेक्टर-138 के एक गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी। आग लगने की इस घटना से गोदाम में रखा गत्ता व अन्य सजावटी सामान जलकर राख हो गया था। शुरुआत में गोदाम मालिक और पुलिस शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटना होना मान रहे थे।

गोदाम मालिक कपिल व पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले तो इस अग्निकांड से संबंधित महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। फुटेज में रात्रि के समय एक व्यक्ति गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ छिडक़कर आग लगाता हुआ दिखाई दिया। गोदाम मालिक कपिल ने उसकी पहचान अपने पूर्व गार्ड संजय के रूप में की। संजय ने पुलिस को बताया कि लापरवाही बरतने के आरोप में उसने करीब 10 दिन पूर्व संजय को नौकरी से निकाल दिया था।

थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर गोदाम में आग लगाने के आरोप में आज संजय को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में संजय ने बताया कि उसे कुछ दिनों पूर्व गोदाम मालिक कपिल ने अपमानित कर नौकरी से निकाल दिया था। इस बात को लेकर वह काफी नाराज था। इसी कारण उसने गोदाम में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

Wrestlers Protest : पहलवानों के मुद्दे पर महाभारत की धरती कुरुक्षेत्र में जुटा सर्व समाज, होगा बड़ा फ़ैसला

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post