Site icon चेतना मंच

Noida News: माफिया सरग़ना अनिल दुजाना का मरने के बाद भी पीछा कर रही है नोएडा पुलिस , एक सहयोगी की सम्पत्ति कुर्क

Anil Dujana Encounter

Anil Dujana Encounter

Noida News : ग्रेटर नोएडा। वेस्ट यूपी के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना की एनकाउंटर में हुई मौत के बाद भी पुलिस उसका पीछा कर रही है। मंगलवार को अनिल दुजाना के सहयोगियों पर शिकंजा कसते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने अनिल दुजाना के सहयोगी चंद्रपाल प्रधान के फार्म हाउस को कुर्की की है। चंद्रपाल प्रधान अनिल दुजाना का दाहिना हाथ बताया जाता है। कुर्क की गई संपत्ति की कीमत करीब 1 करोड 60 लाख रुपए बतायी जाती है।

Noida News

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से माफियाओं, अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। मंगलवार को विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त (अपराध जनित संपति अधिग्रहण) के आदेशानुसार थाना बिसरख पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 457/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना बादलपुर से संबंधित अभियुक्त चन्द्रपाल प्रधान पुत्र यादराम निवासी बम्बावड की गांव स्थित फार्म हाउस 1.2820 हेक्टेयर भूमि को कुर्क कर लिया है।

चद्रपाल प्रधान, अनिल दुजाना गैंग का सक्रिय सदस्य है। इसी के क्रम में अनिल दुजाना गैंग (गैंग आईडी आईएस-29/2021) के अन्य सदस्यों की 2 करोड 30 लाख रूपये की, अब तक कुल करीब 03 करोड 87 लाख रूपये की सम्पत्ति को कुर्क किया जा चुका है।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में माफियाओं, अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।

UP News: यूपी की राजधानी में सदियों से चली आ रही भंडारा प्रथा, जानिए क्यों और कैसे शुरु हुआ बड़े मंगल का आयोजन

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version