Noida News / ग्रेटर नोएडा। अपने एक ‘प्रेमी’ से मिलने पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में आई संदिग्ध पाकिस्तानी महिला नोएडा पुलिस के लिए पहेली बन गई है। यह महिला पूरी संदिग्ध आचरण करते हुए अचानक कहीं गायब हो गई है।
Noida News
पुलिस की 3 टीम कर रही है पीछा
पाकिस्तान के कराची से रबूपुरा आई संदिग्ध पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन टीम बनाई हैं। नोएडा पुलिस कमिश्नरी के प्रवक्ता ने बताया कि तीन अलग अलग टीम गठित करके पाकिस्तानी सीमा हैदर की तलाश की जा रही है। इस तलाश में LIU व इंटेलिजेंस के कर्मचारियों व अधिकारियों को भी लगाया गया है। अभी तक उसका कुछ पता नहीं लगा है।
कौन है सीमा हैदर?
आपकेा बता दें कि चार दिन पहले LIU को भनक लगी थी कि पाकिस्तान की एक संदिग्ध महिला अपने चार बच्चों के साथ रबूपुरा में अपने तथाकथित प्रेमी सचिन के साथ रह रही है। जैसे ही पुलिस ने छानबीन शुरू की तो वह महिला अपने बच्चों समेत फरार हो गई। उस महिला का नाम सीमा हैदर बताया जा रहा है। वह पाकिस्तान के कराची शहर की रहने वाली बताई जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि रबूपुरा में एक परचून की दुकान पर नौकरी करने वाले सचिन नामक प्रेमी के बुलावे पर वह नेपाल के रास्ते रबुपुरा में आई थी। सीमा हैदर की मुलाकात सचिन से पबजी ऐप पर होना बताई जा रही है। कुछ लोग इस मामले केा धर्मांतरण से जोड़कर भी देख रहे हैं।
Noida News – पुलिस का बयान
इस विषय में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी शाद मियां खान ने बयान दिया है। उनका कहना है कि सीमा हैदर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उसके मिलने के बाद ही इस मामले का पूरा राज खुल पाएगा कि आखिर पाकिस्तान की यह महिला सीमा हैदर रबूपुरा में क्या करने आई थी। उसके साथ चार बच्चे भी बताए जा रहे हैं। Noida News
#seemahaider #ILU #noidanews #noida #hindinews #noidahindinews #rabupura #latestnew #breakingnews
Kanwad Yatra 2023 : कांवड यात्रा के दौरान नोएडा से चलेगी 44 स्पेशल बसें
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।