Tuesday, 23 April 2024

Noida : पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मीडिया सेल की टीम को सराहा, इनाम की घोषणा

Noida News शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर आत्महत्या की सूचना देने वाले युवक की जान बचाने वाली दनकौर थाना…

Noida : पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मीडिया सेल की टीम को सराहा, इनाम की घोषणा

Noida News शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर आत्महत्या की सूचना देने वाले युवक की जान बचाने वाली दनकौर थाना पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि युवक की जान बचाने वाली पुलिस टीम को इनाम दिया जाएगा।

Noida News

आपको बता दें कि शनिवार को दनकौर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी और लिखा था कि “आज वह खत्म हो जाएगा”। जिस पर इंस्टाग्राम सोशल मीडिया नेटवर्क द्वारा एक अलर्ट डीजीपी मुख्यालय मीडिया सेल को भेजा गया, जहां से उपरोक्त जानकारी गौतमबुद्ध नगर पुलिस को साझा की गई। गौतमबुद्ध नगर मीडिया सेल ने इसकी जानकारी थाना दनकौर पुलिस को दी। जिसके बाद दनकौर पुलिस तुरंत ही युवक के घर पहुंची और युवक को समझा बुझाकर उसके कमरे से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने युवक की काउंसलिंग करके उसकी जान बचाई। बाद में पता चला कि पत्नी से विवाद के कारण युवक आत्महत्या करना चाहता था।

गौतमबुद्ध नगर मीडिया सेल और दनकौर पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने न केवल खुशी जाहिर की है, युवक की जान बचाने वाली टीम की सराहना भी की है। उन्होंने घोषणा की है कि युवक की जान बचाने वाली टीम को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

Gautambuddha Nagar : युवक ने इंस्टाग्राम लिखा “आज वह खत्म हो जाएगा”, घर पहुंच गई पुलिस, जानें पूरा मामला

Greater Noida News : गौर सिटी-एक में हुआ बुक्स एक्सचेंज मेला

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post