Thursday, 18 April 2024

Noida News : ग्रेटर नोएडा की सोसायटियों में अवैध रुप से रह रहे विदेशियों की खोज

Noida News / ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसायटियों में बिना दस्तावेजों के रहने वाले विदेशियों की खोज के…

Noida News : ग्रेटर नोएडा की सोसायटियों में अवैध रुप से रह रहे विदेशियों की खोज

Noida News / ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसायटियों में बिना दस्तावेजों के रहने वाले विदेशियों की खोज के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। कल थाना बीटा-2 पुलिस ने 16 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को गिरफ्तार किया था। जिन्हें आज अदालत में पेश किया गया। इनके खिलाफ विदेशी अधिनियम 1940 की धारा-14 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Noida News

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि कल थाना बीटा-2 क्षेत्र के कासा ग्रांड सोसायटी में एलआईयू व बीटा-2 थाना पुलिस व थाना कासना पुलिस ने सोसायटी में रहने वाले अफ्रीकी मूल के नागरिकों के दस्तावेज जांचे थे जिनमें 16 नागरिकों के वीजा की तिथि समाप्त हो चुकी थी और उनके पास भारत में रहने का कोई वैध दस्तावेज नहीं था।

इस मामले में पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 16 विदेशी नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिकों में आदो अहमद, अब्दुल गन्यू साडू, एस्तेर बुकोला असोगबोन (महिला), आसु इगोवु अदेबायो (महिला), मूसा अब्दुलाही मूसा, जेनेथ गैस्पर मिसाना(महिला), सौबन मूसा अब्दुल्लाही, शेहु अब्दुल्लाही, जॉर्ज न्गेह फोन्के, फेलिसबर्टो सपालो जांबा, गिज्जी गबोतुमा जो, यासर सुलेमान ओबैद हद्दाद, अलीयू अब्दुल्लाही, इसरल अबयोम अकिंडोजू, फ्रैंक गेब्रियल व आईब्यूड सक्सेस शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसाटियों में किराए पर रहने वाले विदेशी नागरिकों के दस्तावेजों की जांच के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने अभियान शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में अन्य सोसाटियों में भी रहने वाले विदेशियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

Wrestlers Protest : पहलवानों के मुद्दे पर महाभारत की धरती कुरुक्षेत्र में जुटा सर्व समाज, होगा बड़ा फ़ैसला

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post