Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पॉम ओलंपिया सोसाइटी में पॉम ओलंपिया अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (POAOA) के चुनाव रविवार को संपन्न हुए। इस दौरान चुनाव में 22 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। जिसमें निवासियों ने अपना वोट देकर नरेंद्र सिंह को अध्यक्ष के रूप में चुना। चुनाव प्रक्रिया देर रात संपन्न हुई, जिसके बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान सभी चुनाव में जीतने वाली लोगों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई।
Greater Noida West
दरअसल, ग्रेटर नोएडा स्थित पॉम ओलंपियाड सोसायटी में कई दिनों से अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की चुनाव की तैयारी चल रही थी। रविवार को पूरे दिन चली चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद देर रात चुनाव अधिकारी रविन्द कुमार सिंह व चुनाव समिति के सदस्य सौरभ राजपूत ने देर रात को मतगणना सम्पन्न होने पर विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की। नरेंद्र सिंह को अध्यक्ष के रूप में चुना गया। बिश्वनाथ तिवारी को उपाध्यक्ष, राहुल फुलकारी को सचिव, संदीप बहुखंडी को संयुक्त-सचिव और विष्णु नारायण मिश्रा को कोषाध्यक्ष चुना गया। कार्यकारी सदस्यों में जयवीर सिंह, महेश त्यागी, रजनीकांत मिश्रा, विष्णु मिश्रा व पंकज कुमार गौतम का चयन हुआ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने चुनाव अधिकारी रविन्द कुमार सिंह, चुनाव समिति के सदस्य सौरभ राजपूत, श्रीमती अनीता, कुलभूषण झा व चुनाव सहयोगी एन के जैन व यूसी राणा की कड़ी मेहनत के साथ, सभी निवासियों के बीच सौहार्द बनाए रखते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने पर बहुत आभार व्यक्त किया। साथ ही सभी निवासियों का पाम ओलंपिया एओए चुनाव में एक उत्सव की तरह सहर्ष भाग लेने एवं जनादेश, आशीर्वाद और बहुमूल्य समर्थन के लिए निवासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने निवासियों से टीम को हर मोड़ पर समर्थन और मार्गदर्शन देने के लिए आग्रह करते हुए कहा हम अपने अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करते हुए एक बेहतर सोसायटी को बनाए रखेंगे।
नोएडा में 12वें फ्लोर के फ्लैट में लगी आग से मचा हड़कंप
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।