Rakesh Tikait Mahapanchayat भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता Rakesh Tikait 21 अक्टूबर 2023 शनिवार को ग्रेटर नोएडा में पहुंचेंगे। ग्रेटर नोएडा में प्रवेश से पहले वे नोएडा के महामाया फ़्लाइओवर पहुंचेगे जहां बड़ी संख्या में किसान उनका स्वागत करेंगे फिर वे अपने समर्थकों और किसानो के साथ ग्रेटर नोएडा जीरो प्वाइंट पर चल रहे किसानों के धरना स्थल पर एक महा पंचायत को संबोधित करेंगे। नोएडा के महामाया फ़्लाइओवर पर राकेश टिकैत के स्वागत के लिए किसानो की भीड़ जुटी हुई है । किसान नेताओं ने घोषणा की है कि 21 अक्टूबर को किसानों का हल्ला बोल कार्यक्रम होगा। किसानों के हल्ला बोल कार्यक्रम के मंच से किसान नेता राकेश टिकैत अपने खास अंदाज में दहाड़ते हुए नजर आएंगे। किसानो की महापंचायत को लेकर जिले में जगह जगह पंचायत की गई है । 21 अक्तूबर को महापंचायत में सभी जिलों से ज्यादा से ज्यादा किसानो से पहुँचने की अपील की गई है ।
क्या है हल्ला बोल
Rakesh Tikait Mahapanchayat
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में किसान पिछले 12 दिन से ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर धरना दे रहे हैं। धरना दे रहे किसान नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना क्षेत्र के किसानों की एक दर्जन से अधिक मांगें पूरी करने की मांग कर रहे हैं। इन मांगों में मुआवजे से लेकर आबादी के प्लॉट तक की अनेक मांगें शामिल हैं। 12 दिन तक उनकी मांग न सुने जाने पर किसानों ने 21 अक्टूबर 2023 को हल्ला बोल कार्यक्रम की घोषणा की है। इस कार्यक्रम के तहत धरनास्थल पर एक महापंचायत बुलाई गई है। महापंचायत में प्रसिद्ध किसान नेता चौ. राकेश टिकैत मुख्य अतिथि होंगे। पंचायत में राकेश टिकैत का गर्जनापूर्ण भाषण सभी किसानों को आंदोलन की एक नई दिशा प्रदान करेगा।
राकेश टिकैत इन दिनों किसानों के मुददे पर अलग-अलग आंदोलन चला रहे हैं। दिल्ली की सीमा पर चले इतिहास के सबसे बड़े किसान आंदोलन के साथ राकेश टिकैत सबसे बड़े किसान नेता के रूप में सामने आए थे। इन दिनों Rakesh Tikait को भारत के किसानों का सबसे बड़ा चेहरा माना जाता है। राकेश टिकैत के निर्देशन में भारत के अलग-अलग हिस्सों में अनेक आंदोलन चलाए जा रहे हैं। उन्हीं आंदोलनों में से ग्रेटर नोएडा का किसान आंदोलन भी शामिल हैं।
नोएडा ताजा खबर : यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, पांच की मौत, 3 घायल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।