Site icon चेतना मंच

Seema Haider Case: सचिन की हुई सीमा,अपने और बच्चों के रखे हिन्दू नाम ,सीमा हैदर की जगह सीमा सचिन किया नाम 

Seema Haider Case

Seema Haider Case

 

 

Seema Haider Case: नोएडा का सीमा हैदर केस (Seema Haider Case) काफी दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। इस केस में नए-नए मोड़ आ रहे हैं। जेल से सीमा हैदर (Seema Haider) छूट चुकी है। अब इस समय वो अपने प्रेमी सचिन के घर पर है। सचिन के घरवाले उसे अपनाने को तैयार हो गए हैं। सीमा हैदर ने हिन्दू धर्म अपनाने और गंगा स्नान करने की बात कही है। वो सचिन से कोर्ट मैरिज करना चाहती है। साथ ही सीमा ने अपना नाम बदल कर सीमा सचिन रख लिया है । अपने चारों बच्चों के नाम भी बदल कर हिन्दू  नाम रख लिए हैं ।

सीमा हैदर की जगह सीमा सचिन किया नाम 

सीमा ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उसने पीएम मोदी से उसे और उसके बच्चों को भारत की नागरिकता देने की अपील की है। लेकिन इसी बीच इस कहानी में एक और नया मोड़ आ गया है, सीमा के पति गुलाम हैदर ने एक वीडियो बनाया है। इस वीडियो में गुलाम हैदर ने भी पीएम मोदी से सहायता माँगी है। क्या कहा है गुलाम हैदर ने इस वीडियो में? हम आपको बताते हैं।

गुलाम हैदर ने बनाया वीडियो

गुलाम हैदर ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाला है। इसमें उन्होंने कई सारी बातें कही है। इस वीडियो में गुलाम हैदर ने कई गम्भीर आरोप भी लगाए हैं। साथ ही भारत सरकार से मदद की गुहार भी लगाई है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा है कि “आप इस मामले मे मेरी मदद कीजिए। मुझे मेरी पत्नी और बच्चे वापस लौटा दीजिए। मैं अपनी पत्नी के और बच्चों के साथ रहना चाहता हूँ।”

सचिन पर लगाए गम्भीर आरोप

इस वीडियो में आगे आरोप लगाते हुए गुलाम ने कहा है कि “मेरी पत्नी को PUBG के माध्यम से भारत आने के लिए लालच दिया गया और उसे बरगलाया गया। वो बहलाए-फुसलाए में आकर गलत तरीके से भारत पहुँच गई है। आप मेरी बीबी और बच्चों को सुरक्षित वापस भेजने में मेरी सहायता करिए। मैं इंडिया की मीडिया का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ, जिनकी वजह से मुझे अपनी पत्नी के बारे में जानकारी हासिल हुई।”

इस विषय पर भारत सरकार को क्या करना चाहिए? क्या सचिन और सीमा को शादी की इजाजत देनी चाहिए? या फिर सीमा हैदर को उसके पति के पास वापस पाकिस्तान भेज देना चाहिए? या फिर कोई स्टैंड नहीं लेना चाहिए? आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में जाकर बताइए।

#SeemaHaider #SeemaHaiderCase #GulamHaider #Sachin #PMModi #Pakistan #Noida #Noida News

#Seema Haider Case

Seema Haider : गंगा स्नान करना चाहती है पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर, की पूजा अर्चना

Exit mobile version