Site icon चेतना मंच

दबंगों ने घर में घुसकर देवर-भाभी को लाठी-डंडों से पीटा

Greater Noida

Greater Noida

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना दादरी क्षेत्र के दौलत राम कॉलोनी में दबंग युवकों ने घर में घुसकर देवर-भाभी के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक धमकी देकर फरार हो गए।

जान से मारने की धमकी देकर हुये फरार

ग्रेटर नोएडा के दौलतराम कॉलोनी निवासी पिंकी भाटी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह दीपावली को अपने देवर के साथ रिश्तेदारों से मिलकर घर वापस लौट रही थी। जब वह अपने घर के पास पहुंची तो उसका पड़ोसी अक्षय पुत्र राजेश मास्टर उनके गली में गाड़ी लेकर खड़ा था और उनके बेटे लकी के साथ गाली-गलौज कर रहा था। पिंकी के मुताबिक उसने अक्षय को समझाने का प्रयास किया तो वह गाली गलौज पर उतारू हो गया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से चला गया।

ऑनलाइन क्लास के दौरान टीचर के साथ हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए होश

विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला बोला

देर रात्रि वह अपने परिवार के सदस्य गोलू, बादल व हर्ष आदि के साथ ग्रेटर नोएडा उनके घर पहुंचा और उनके देवर कमलजीत भाटी के साथ गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडों से कमलजीत भाटी पर हमला बोलकर उन्हें अधमरा कर दिया। इस दौरान कमलजीत को बचाने के लिए जब वह तथा उनकी देवरानी मंजू पहुंची तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। झगड़ा होते देखकर आस-पड़ोस के काफी लोग मौके पर जमा हो गए। पीड़िता की शिकायत पर Greater Noida पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा रंगे हाथ, ईंट से कुचल कर प्रेमी की हत्या

 

 

Exit mobile version