Site icon चेतना मंच

Greater Noida : ग्रीन एरिया में मेला कराने को लेकर निवासियों का विरोध किया हंगामा

Uproar by the residents for holding a fair in the green area

Uproar by the residents for holding a fair in the green area

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन सोसाइटी में ग्रीन एरिया में मेला मेला लगाने को लेकर शनिवार को निवासियों ने अपना विरोध जताया है। साथ ही निवासियों ने इसको लेकर प्रदर्शन किया है। आरोप है कि बिल्डर के द्वारा बिना किसी अनुमति के ग्रीन एरिया में मेले व स्टाल लगाए जा रहे थे। जिसकी वजह से हरियाली को नुकसान पहुंचता है। कई बार पूर्व में भी घटना हो चुकी है, लेकिन बिल्डर ध्यान नहीं दे रहा है। साथी बिल्डर स्टॉल संचालकों से मोटी रकम वसूल रहा है। निवासियों ने बताया कि परिसर में काफी परिवार रहते हैं।सोसाइटी में मैनेजमेंट के द्वारा विंटर कार्निवल का आयोजन किया जाना था जिसको कराने के लिए ग्रीन एरिया में स्टॉल व अन्य चीजें लगाई जा रही थी। आरोप है कि ग्रीन एरिया में मेला लगाने को लेकर बिल्डर के द्वारा निवासियों से कोई अनुमति नहीं ली गई थी,साथ ही स्टाल लगाने की वजह से हरियाली को भी नुक्सान होता दिखाई देता है। जिसके विरोध में निवासियों ने एकजुट होकर मेले के आयोजन का विरोध किया। साथ ही परिसर में मेले न लगाने की मांग की है। मेले के आयोजन को लेकर पोडियाम एरिया में लोगों ने अपना विरोध जताया है, साथ ही इसका विरोध किया है

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version