नोएडा (चेतना मंच)। थाना फेस-2 क्षेत्र के नया गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिस कारण आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि मूल रूप से फर्रुखाबाद निवासी अनीश पुत्र रिशिपाल अपने भाई के साथ नया गांव के निम्मी विहार में रह रहा था। बुधवार शाम को अनीश का भाई जब घर पहुंचा तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। उसने किसी तरह पड़ोसियों की मदद से अनीश को फंदे से उतारा और पास के ही यथार्थ अस्पताल लेकर पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मेमो मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि अनीश एक कंपनी में काम करता था और पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
ट्रेन की चपेट में आकर मरा
ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना दादरी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक की शिनाख्त कराने के लिए आसपास के थाना क्षेत्र की पुलिस को सूचना दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस युवक दुर्घटनावश ट्रेन की चपेट में आया है या उसने आत्महत्या की है इस बात की जांच पड़ताल की जा रही है।
“निकाह से पहले हो गया तलाक” नोएडा में ये क्यों बोला केशव प्रसाद मौर्य ने !
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।