Site icon चेतना मंच

जेवर क्षेत्र में बड़ी शरारत आई सामने, पृथ्वीराज चौहान व महाराणा प्रताप के बोर्डों पर पोती कालिख

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : जेवर। कोतवाली क्षेत्र के गांव दियौरार में बीती रात शरारती किस्म के अज्ञात युवकों ने जेवर क्षेत्र का माहौल खराब करने की नीयत‌ से प्रसिद्ध सम्राट पृथ्वीराज चौहान व महाराणा प्रताप के बोर्ड पर कालिख पोत और उनके चेहरों के साथ छेड़छाड़ कर एक वर्ग विशेष से जुड़े शब्द काले पेंट से लिख दिये। सुबह जैसे ही गांवों के लोगों को यह ख़बर मिली तो जेवर क्षेत्र के गांव में आक्रोश फैल गया। जेवर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।

Greater Noida News

गांव दियौरार में चांचली रोड़ पर हिन्दू सम्राट महाराणा प्रताप को मय फोटो का बोर्ड लगा है, तो गांव थोरा दियौरार मार्ग पर पृथ्वीराज चौहान का बोर्ड लगा हुआ है। जहां अज्ञात शरारती तत्वों ने गांवों के माहौल को खराब करने के उद्देश्य से दोनों महापुरुषों के बोर्ड पर कालिख पोत उनके चेहरों को भी काले पेंट से बिगाड़ दिया और एक वर्ग विशेष से जुड़े शब्द लिखकर माहौल को खराब करने का प्रयास किया, मगर मामले की भनक लगते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को संभाल लिया गांव दियौरार की घटना को लेकर जेवर क्षेत्र के राजपूत समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

क्या कहते हैं एसीपी

इस मामले में एसीपी जेवर रूद्र कुमार सिंह का कहना है की कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह चौहान को आदेश दिये है की वह गांवों जाकर गांवों के मौजूदा लोगों के साथ वार्ता कर मामले को सुलझाने का प्रयास करें और महापुरुषों के बोर्ड पर कालिख पोतने वालों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

पुलिस ने कहा कि पुराना मामला है

इस बारे में थाना जेवर पुलिस का कहना है कि यह पुराना मामला है। थाना जेवर क्षेत्रांतर्गत ग्राम देवरार में पुराने लगे बोर्ड जिसपर “राजपूताना गढ़ गांव देवरार में आपका स्वागत है,” लिखा है। जिस पर कुछ दिन पूर्व गांव के कुछ लोगों द्वारा आपत्ति की गयी थी। ग्रामवासियों द्वारा आपसी सहमति से स्वयं पेंट करवाकर नया बोर्ड तैयार कर दिया है। वर्तमान में शांति व्यवस्था स्थापित है। Greater Noida News

Greater Noida : तीन भाई बहनों ने चमकाया ग्रेटर नोएडा का नाम, MBBS में हुआ चयन

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version