Site icon चेतना मंच

Jewar News : धूमधाम से निकाली गई महाकाली की शोभायात्रा

Mahakali's procession taken out with pomp

Mahakali's procession taken out with pomp

Jewar News : जेवर। श्री दुर्गे मंदिर पर नवरात्रि के उपलक्ष्य में चल रहे मेले के अंतिम दिन महाकाली की शोभायात्रा निकाली गई। इसमें आकर्षक झांकियां और बैंड बाजे शामिल थे। शोभायात्रा देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शांति व्यवस्था के लिए भारी संख्या में  सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था।

Jewar News :

महाकाली की शोभायात्रा खुर्जा रोड स्थित पेट्रोल पंप से प्रारंभ हुई और टप्पल रोड, पुरानी अनाज मंडी, मेन बाजार, आजाद चौक, नई अनाज मंडी, मोहल्ला कानूनगोयान और मोहल्ला टंकी वाला से होते हुए श्री दुर्गे मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में श्री खाटूश्याम के डोला के साथ ही कई झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।

महाकाली शोभा यात्रा का जगह जगह स्वागत कर आरती उतारी गई। समाजसेवी पहलवान नारायण माहेश्वरी ने साथियों के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा के दौरान जगह जगह कड़ी बाजरा और हलवा का प्रसाद वितरित किया गया।

इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, समाजसेवी सेकी ठाकुर, मोनू गर्ग, कुलदीप पंडित, हिमांशु गर्ग, महेश शर्मा, चकरेश गर्ग, विनोद छौंकर, सुनील शर्मा, अजय शर्मा, सीताराम, रवि राय समेत बड़ी संख्या में मेला कमेटी व काली अखाड़ा के लोग मौजूद थे।

Exit mobile version