Site icon चेतना मंच

Jewar News : किसानों की मांग को लेकर जेवर टोल प्लाजा पर धरना

Protest at Jewar toll plaza for farmers' demand

Protest at Jewar toll plaza for farmers' demand

Jewar News : जेवर। भारतीय किसान यूनियन (अजगर) की एक पंचायत किसानों की मांगों को लेकर जेवर टोल प्लाजा पर आयोजित की गयी जिसमें सैकडों की तादात में किसान व कार्यकर्ता मौजूद थे | जिसमें किसानों की समस्याओं से संबधित ज्ञापन ओएसडी प्राधिकरण शैलेन्द्र सिंह को सौंपा गया।

Jewar News :

\भाकियू अजगर के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवीर नागर ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा की चार अक्टूबर को जेवर टोल प्लाजा के अधिकारियों के साथ वार्ता करके किसानों की समस्याओ से सबंधित पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया गया था और सात तारीख को पंचायत कर टोल कर्मियों को हिदायत भी दी थी मगर किसानों की समस्याओंं का कोई समाधान नही हुआ। भाकियू ने यमुना एक्सप्रैसवे के दोनों ओर पांच पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों के किसानों को आईडी के अनुसार टोल फ्री किया जाये जब तक नोएडा से आगरा तक सर्विस रोड बने, स्थानीय पत्रकारों को टोल फ्री किया जाये, किसानों को 64,7 प्रतिशत के प्रतिकार से वंचित रह गये है उनको 2014 से लेकर आज तक व्याज की दर पर राशि दी जाये। किसान नेता ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को 15 अक्टूबर तक समस्याओं का समाधान कराने का अल्टीमेटम दिया उन्होने कहा की अगर उक्त समस्याओ का समाधान नही हुआ तो जेवर टोल प्लाजा से लेकर मथुरा, आगरा तक भाकियू अजगर के जिलाध्यक्षों के नेत्त्व में कार्यकर्ता धरना प्रर्दशन करेंगें।

भाकियू का धरना सुबह ग्यारह बजे प्रारम्भ हुआ जो शाम पांच बजे तक चला पांच घंटे तक चले धरने में अधिकारी किसानों को मनाने के लिये धरने पर ही बैठे रहे काफी समझाने के बाद किसानों ने ओएसडी शैलेन्द्र सिंह को ज्ञापन देकर धरना समाप्त किया ।
धरने पर उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह, एसीपी श्यामजीत पर्मिला सिंह, प्राधिकरण में तैनात तहसीलदार विनय भदौरिया, जेवर टोल इंचार्ज जेके शर्मा के अलावा किसान नेताओं में प्रभु प्रधान, नरेश चपरगढ, सचिन शर्मा, राजपाल भगत जी, राजेश उपाध्याय , चन्द्रपाल सिंह, कृष्ण भाटी आदि सैकडों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Exit mobile version