Site icon चेतना मंच

Jewar News: किशोरी के अपहरण मेंसहयोगी महिला गिरफ्तार

Jewar: जेवर ।  नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने में आरोपी का सहयोग करने वाली वांछित महिला को थाना जेवर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में किशोरी के परिजनों ने गत अप्रैल माह में अपहरण, बलात्कार व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। जेवर थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पूर्व के मुकदमे में वांछित फूलवती पत्नी प्रेम पाल निवासी मोहल्ला कस्बा जहांगीरपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गत 27 अप्रैल को थाने में जहांगीरपुर के एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में समीर पुत्र जमील खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 अप्रैल को किशोरी को बरामद कर लिया था। किशोरी के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर बाद में उक्त मुकदमे में बलात्कार व पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई थी। इस संबंध में पुलिस ने एक मई को आरोपी समीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में फूलवती वांछित चल रही थी। फूलवती किशोरी के घर के पास ही रहती थी और उसने उसको बहला-फुसलाकर भगा ले जाने में सहयोग किया था।

Exit mobile version